Home छत्तीसगढ़ (राजनांदगांव)पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 7 नक्सली मरे बढ़ सकती है संख्या ,सर्चिंग...

(राजनांदगांव)पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 7 नक्सली मरे बढ़ सकती है संख्या ,सर्चिंग जारी

54
0


राजनांदगांव – बाग नदी इलाके में पुलिस के साथ  मुठभेड़ में सात नक्सली मारे जा चुके हैं, इसमें चार पुरुष और तीन महिला शामिल हैं ! करीब दो घंटे तक फायरिंग चली, जिसके बाद अब भी सर्चिंग जारी है !

डीजीपी डीएम अवस्थी ने पत्रकारों को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बोरतलाब-बागनदी का इलाका एमएमसी जोन का इलाका है ! एक्सचेंज ऑफ फायर लगभग 2 घण्टे तक चला है, उधर नक्सलियों के बड़े कमांडर्स होने के भी आसार हैं ! अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां 40-50 की संख्या में माओवादी थे !
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ बॉर्डर होने से ये कयास है कि बड़े नक्सली होंगे ! अभी किसी की पहचान नहीं हो पाई है. शिनाख्ती के बाद ही हम बता पायेंगें की हमले में कौन-कौन मारा गया है ! उस इलाके में पिछले साल हमारे जवान भी शहीद हुए थे!डीजीपी ने बताया कि राजनांदगांव के नए एमएमसी जोन महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में लगातार पुलिस के ऑपरेशन चल रहे थे, जिसमें राजनंदगांव और कवर्धा में शुक्रवार को इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि बाग नदी इलाके के पास नक्सलियों का बड़ी संख्या में मूवमेंट है ! हमने राजनांदगांव की हमारी टीम को तत्काल लगाया और परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की सम्भावना है !
उन्होंने बताया कि खबर मिली है अब तक 7 नक्सली मारे गए हैं ! इलाके में तेज बारिश है, मौके से एके 47 भी बरामद हुआ है, इसके अलावा अन्य हथियार भी बरामद हुए है ! हमारे जवानों को मामूली चोटें आई है, ऑपरेशन अभी भी जारी है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here