Home देश जीएसटी परिषद की बैठक से पहले रेट सही करने पर मंथन, क्‍या...

जीएसटी परिषद की बैठक से पहले रेट सही करने पर मंथन, क्‍या सस्‍ता क्‍या महंगा होगा

26
0

जीएसटी परिषद की नौ सितंबर को होने वाली बैठक से पहले जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर मंत्री समूह (जीओएम) की बैठक गुरुवार को होगी. सात राज्यों के मंत्रियों के इस समूह की यह पहली बैठक होगी. इसके संयोजक बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हैं.

समिति के अन्य सदस्य पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा, केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो, राजस्थान के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य सेवा मंत्री गजेंद्र सिंह हैं. मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘मंत्री समूह की बैठक आज होगी जिसमें अभी तक की प्रगति और भविष्य की कार्रवाई पर गौर किया जाएगा.’

पिछली बैठक में मिला था काम
जीएसटी परिषद ने जून में अपनी पिछली बैठक में मंत्री समूह को जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए उठाए गए कदमों का विस्तृत विवरण या एक मसौदा रिपोर्ट देने का काम सौंपा था. इसमें समिति द्वारा अभी तक किए गए काम की स्थिति तथा उसके समक्ष लंबित कार्य शामिल होंगे. मंत्री समूह को अपेक्षित दर युक्तिकरण और उलटे शुल्क ढांचे में सुधार के सुझाव देने का काम सौंपा गया है. इसका मकसद रेट के ढांचे को सरल बनाना, जीएसटी छूट सूची की समीक्षा करना और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से राजस्व बढ़ाना है.

अभी कितनी है दर
जीएसटी व्यवस्था में अभी शून्य, 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की पांच कर ‘स्लैब’ हैं. विलासिता (लग्जरी) तथा अवगुण (तंबाकू, मादक पेय आदि) वस्तुओं पर सर्वाधिक 28 प्रतिशत दर के अलावा उपकर लगाया जाता है. जीएसटी परिषद नौ सितंबर को अपनी 54वीं बैठक में दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी. केंद्र तथा राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली जीएसटी परिषद, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है.

ऑनलाइन गेमिंग पर फिर होगी चर्चा
माना जा रहा है कि 9 सितंबर को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में एक बार फिर ऑनलाइन गेमिंग पर लगने वाले टैक्‍स का मुद्दा उठ सकता है. सरकार ने इससे पहले ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने की बात कही थी. हालांकि, इसमें कुछ पेच था जिस पर अभी स्‍पष्‍ट रूप से निर्णय नहीं लिया जा सका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here