अम्बागढ़ चौकी – ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्हाटी की जर्जर हालत मरीजों व डॉक्टरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है ! 35 वर्ष पार कर चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बेहद खराब स्थिति में पहुँच चुका है जिससे यहाँ कार्यरत डॉक्टर ,कर्मचारी एवं मरीजो के ऊपर जान का खतरा हमेशा मंडराते रहता है ! हालत ऐसी है कि बारिश के दिनों में अस्पताल की छतें टपकने लगती है, नीचे पानी रिसने लगता है ऐसे में डॉक्टरों को इलाज करने व मरीजों को इलाज कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! बारिश का सीजन शुरु होते ही चिल्हाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कमरों में पानी टपकने व रिसने लगता है ! कारण अस्पताल भवन का जर्जर होना है ! यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है लेकिन ध्यान देने वाला कोई नहीं है !
सभी कमरों के जर्जर छत से टपकता है पानी- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्हाटी के स्टोर रूम,ड्रेसिंग रूम,लैब सहित प्रायः सभी कमरों में पानी रिसकर अंदर प्रवेश कर जाता है ! पानी अंदर प्रवेश करने से दवाइयां उपयोग करने लायक नही रह जाते है! लैब व ड्रेसिंग रूम में भी पानी के चलते जांच एवं मलम पट्टी करने में भी दिक्कते होती है !
AMO ने कहा दी गई है लिखित में सूचना
अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के छत्तीसगढ़ सरकार के दावों की पोल खोलता टूटी फूटी छतों वाला यह अस्पताल अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहा है ! एएमओ धीरेंद्र कुमार नायक का कहना है कि लगातार 5वर्षो से इन सारी समस्याओं को लेकर लिखित रूप से पीआईपी में दिया जा रहा है परंतु उच्चाधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है।
मरीजो ने कहा अस्पताल खुद है बीमार तो हमारा इलाज कैसा होगा-
इलाज कराने आये मरीज तलक राम,रमेश कुमार, इम्लेश्वरी ,भारत का कहना है कि समस्या कई दिन से बनी हुई है लेकिन कोई सुनता नहीं है !अस्पताल खुद बीमार है तो मरीजों का इलाज कैसे होगा ! बारिश के सीजन में यहां आकर मरीजो की परेशानी और बढ़ जाती है !