Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर में भव्य रैली ,सभा...

(अम्बागढ़ चौकी)विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर में भव्य रैली ,सभा आयोजित

85
0

अम्बागढ़ चौकी – ब्लाक क्षेत्र के आदिवासी समुदाय द्वारा आज ब्लाक मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रैली , सभा व पारंपरिक रेला का आयोजन किया गया ! ज्ञात हो कि 9अगस्त के दिन को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया है ! दुनिया भर के आदिवासी समुदाय के लोग आज के दिन को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाते है ! इसी कड़ी में अम्बागढ़ चौकी ब्लाक क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के विभिन्न समाज के लोग एकजुट होकर नगर में रैली एवं सभा का आयोजन किया !

आदिवासी समुदाय के लोग भव्य रैली निकाल कर पारंपरिक वेशभूषा धारण किये हाथो में तीर कमान,भाला,हंसिया,टंगिया ,फरसा लेकर डीजे की धुन पर रेला का प्रदर्शन किया ! रैली नगर के मुख्य मार्ग व गलियों का भ्रमण करते हुए बस स्टैंड स्थित सभा स्थल पहुंचा ! रैली, सभा में आदिवासी समुदाय के हल्बा,कंवर, गोंड,कंडरा,सोंझरिया समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here