Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)आदिवासी समाज ले जागरूक और शिक्षित होने का संकल्प-संजीव शाह

(अम्बागढ़ चौकी)आदिवासी समाज ले जागरूक और शिक्षित होने का संकल्प-संजीव शाह

56
0

अम्बागढ़ चौकी- नगर में 9अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा भव्य रैली व सभा का आयोजन किया गया ! आदिवासी समाज के लोग भव्य रैली के रूप में नगर का भ्रमण कर बस स्टैंड सभा स्थल पहुँचे ! आयोजित सभा में मुख्य अथिति के रूप में पूर्व विधायक संजीव शाह उपस्थित हुए थे ! सभा में हजारो की संख्या में उपस्थित आदिवासी जन समुदाय को सम्बोंधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि हम आदिवासियो को अब पिछड़ा नही रहना है अगड़ा बनना है ,हमे अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए आगे आना होगा और ये सब शिक्षा से ही सम्भव है ! पूर्व विधायक संजीव शाह ने समाजिक एकता पर बल देते हुए कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए समाज में एकता एवं जागरूकता होना बहुत जरूरी है ! संजीव शाह ने सभा मे उपस्थित आदिवासी समाज के लोगो को जागरूक रहने व शिक्षित बनने संकल्प लेने का आव्हान किया !

कार्यक्रम के अंत मे ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति ,राज्यपाल,प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here