Home छत्तीसगढ़ छात्र नेता ने दो सौ से अधिक विद्यार्थी के साथ घेरी यूनिवर्सिटी,बैठानी...

छात्र नेता ने दो सौ से अधिक विद्यार्थी के साथ घेरी यूनिवर्सिटी,बैठानी पड़ी अपातकालीन मिटिंग

98
0

भरी बरसात में तीन घंटे तक दिया धरना, मांगो पर यूनिवर्सिटी ने निकाला समाधान

विश्वविद्यालय परिणाम में गड़बड़ी से प्रभावित थे हजारों विद्यार्थी, दिग्विजय महाविद्यालय में खोला जायेगा यूनिवर्सिटी उपकेन्द्र

    राजनांदगाँव विश्वविद्यालय के बीएससी, बीकॉम, बीए के प्रथम द्वितीय तृतीय  वर्ष के परिणाम घोषित  किये गये जिसकी परीक्षा में लगभग 70 हजार विद्याथियों ने दी थी जिनमें 5 से 7000 हजार ऐसे विद्यार्थी है जिनके परीक्षा परिणाम में गंभीर त्रुटियां पाई गई जिसमें अनुपस्थित विद्यार्थी को उपस्थित एवं  उपस्थित विद्यार्थी को जारी परिणाम में अनुपस्थित कर  दिया गया हजारों विद्यार्थियों के विषयों के परिणाम में शून्य अंक दिये  गये है साथ  ही सैकड़ो  विद्यार्थियों का परिणाम भी रोका गया है साथ-साथ ऐसे भी विद्यार्थी बड़ी तादात में है जिनकी परीक्षा अच्छी एंव उत्कृष्ट देने के बाद भी  अंक उनके मुताबिक कम है। पुनर्गणना एवं पुर्नमूल्यांकन की वेबसाईड में भ्भी सर्वर प्राबलम लगातार  बनी हुई है जिससे फार्म भरने में विद्यार्थी असफल हो गये विगत् वर्ष की  मूल अंकसृूची के  नाम में त्रुटि एवं  नामंकन दर्ज नहीं है  इन सभी  मामलों  को  लेकर आज विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय को  अपने घेरे में लिया साथ ही खूब हंगामा मचाया।

तीन घंटे से अधिक धरने में मांगों को पूरी करवाने बैठे रहे विद्यार्थी आनन -फानन मेें विश्वविद्यालय ने रखी आपातकालीन मीटिंग

छात्रनेता ऋषि शास्त्री के नेतृत्व में नांदगांव,कवर्धा, बेमेतरा,दुर्ग, बालोद जिले से बड़ी तादात में पहुचे विद्यार्थियों ने प्रदर्शन का समर्थन करते उपरोक्त मांगो को लेकर धरना दिया विश्वविद्यालय ने जब कुु लसचिव को विद्यार्थियों को मनाने भेजा गया तब मांगो पर तत्काल कार्यवाही की बात रखते हुए छात्रनेता ने उन्हें वापस कर दिया तब जाकर आनन-फानन में विश्वविद्यालय ने समाधान निकालने के लिए आपातकालीन बैठक रखी भरी बरसात में भी ये विद्यार्थी अढिग़ बैठे रहे ।

विश्वविद्यालय ने स्वीकारी अपनी गलतियां कहा नहीं होगा विद्यार्थियों से अन्याय

छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव ऋषि शास्त्री के ज्ञापन के जवाब मांगने पर विश्वविद्यालय ने अपनी गलतीे स्वीकारी एवं 15 दिन के भीतर सभी मामलों में कार्यवाही का आश्वासन देते हुए भविष्य मे इस प्रकार की गलतियां न होने की बात कहीं साथ ही प्रभावित विद्याथियों को अंतिम प्रवेश तिथि के बाद भी महाविद्यालयों में प्रवेश देने का विशेषाधिकार दिया जाना कबूला साथ हीे अंक बढऩे पर विद्यार्थियों की रकम लौटाई जानी तय की गई। तब जाकर विद्यार्थी आश्वासित हुए एवं धरना खत्म किया।

दिग्विजय महाविद्यालय में खोला जायेगा विश्वविद्यालय का उपकेन्द्र

अब विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी साथ ही पांच जिलों के समीप आने वाले प्रदेश के बड़े शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय मेें विश्वविद्यालय के उपकेन्द्र खोलने की मांग छात्रनेता ऋषि शास्त्री द्वारा की गई जिस पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय ने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र अग्रेषित करते हुए विश्वविद्यालय उपकेन्द्र पर समर्थन जताया साथ ही प्रस्ताव पत्र भेजा गया है।

    इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र संघ के नेता ऋषि शास्त्री, सौरभ मिलिन्द, कुलेश्वर साहू, बंटी भारती,गगन साहू,  राहुल साहू,  संदीप  डहरे, महेन्द्र ठाकुर, अनन्त  तिवारी, नाजमिन बानो, प्रीति मंडावी, नेहा देवांगन, भूपेश साहू आदि सैकड़़ो की संख्या में प्रदेश भर के विद्यार्थी प्रदर्शन में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here