पेरिस पैरालंपिक में भारतीय दल ने अपना दम दिखाया है और 4 मेडल लेकर अपने इरादे साफ कर दिए. उम्मीद के मुताबिक दूसरे दिन भारत ने 1 गोल्ड सहित 4 मेडल हासिल किए. इसमें से तीन शूटिंग में आए और आज एक बार फिर से गोल्ड पर निशाना होगा. स्वरूप उन्हालकर पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में उतरेंगे तो पूरे देश की दुआ उनके साथ होगी. पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन आज भारत का शेड्यूल कैसा रहने वाला है, इस पर एक नजर डालते हैं.
भारतीय पैरा एथलीट ने पेरिस पैरालंपिक में गजब का खेल दिखाया है. 30 अगस्त को 1 गोल्ड सहित 4 मेडल जीतकर खिलाड़ियों ने पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ने की तरफ कदम बढ़ा दिया है. अवनी लेखरा ने इतिहास रचते हुए भारत की झोली में पेरिस में पहला गोल्ड मेडल डाला. महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में देश के लिए यह पदक हासिल किया. आज पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में स्वरूप महावीर उन्हालकर कुछ ऐसा ही कमाल करने का इरादा लेकर उतरेंगे.
पेरिस पैरालंपिक में (भारत के समय के मुताबिक) आज भारत का कार्यक्रम
निशानेबाजी
मेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 (क्वालीफिकेशन): स्वरूप उन्हालकर – दोपहर 01:00 बजे
वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन): रूबीना फ्रांसिस – दोपहर 03.30 बजे
ट्रैक साइकिलिंग:
वूमेंस 500 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालीफिकेशन): ज्योति गडेरिया – दोपहर 01.30 बजे
मेंस 1,000 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालीफिकेशन): अरशद शेख – दोपहर 01.49 बजे
नौकायन:
मिक्स्ड पीआर3 डबल स्कल्स (रेपेचेज): भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) – दोपहर 03.00 बजे
तीरंदाजी
महिला कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 2): सरिता देवी बनाम एलोनोरा सारती (इटली) – शाम 07.00 बजे
महिला कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 8): सरिता देवी बनाम मारियाना ज़ुनिगा (चिली) – शाम 08.59 बजे
एथलेटिक्स
पुरुष भाला फेंक एफ57 (मेडल इवेंट): प्रवीन कुमार – रात 10.30 बजे