सितंबर से कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं जिससे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वला है. इसमें आधार कार्ड (Aadhaar Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), एलपीजी सिलेंडर और FDs के नियम शामिल हैं. यह बदलाव आपके मासिक खर्च को प्रभावित कर सकते हैं. इसके अलावा, सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) का भी तोहफा दे सकती है. आइए जानते हैं इस महीने की पहली तारीख से क्या-क्या बदलने वाला है.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा
तेल कंपनियों ने 1 सितंबर से देशभर में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो चुका है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि जुलाई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की गई थी.
क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
HDFC बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय कर दी है. यह नियम आज (1 सितंबर) से लागू हो जाएगा. इसके तहत कस्टमर्स इन ट्रांजैक्शंस पर हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक ही पा सकते हैं. थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर बैंक ने रिवॉर्ड को हटा दिया है.
सितंबर 2024 से IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि को कम कर देगा. पेमेंट की तारीख भी 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया जाएगा. इसके अलावा, 1 सितंबर 2024 से UPI और बाकी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के समान ही रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.
हंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
सितंबर में केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार कर्मचारियों के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा करेगी. अभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) 50 फीसदी दिया जा रहा है, जबकि 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 53 प्रतिशत हो जाएगा.
फ्री आधार अपडेट
अगर आपको आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाना है तो उसे मुफ्त में करवाने (Free Aadhaar Update) की आखिरी तारीख 14 सितंबर है. इसके बाद आधार से जुड़ी कुछ चीजों को अपडेट कराने के लिए आपको शुल्क भरना पड़ेगा. पहले फ्री में आधार अपडेट कराने की आखिरी डेट 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया था.
FD में निवेश से जुड़े नियम
IDBI बैंक ने स्पेशल एफडी 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन के टेन्योर की डेडलाइन 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है. इंडियन बैंक ने भी 300 दिन की स्पेशल एफडी की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है. वहीं, पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी की डेडलाइन 30 सितंबर है. SBI अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन भी 30 सितंबर रखी गई है. यानी सितंबर के बाद इन एफडी स्कीम में निवेश नहीं होगा.