Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)पाटेश्वर धाम दक्कोटोला में सावन के आखरी सोमवार को गुंजा हर...

(अम्बागढ़ चौकी)पाटेश्वर धाम दक्कोटोला में सावन के आखरी सोमवार को गुंजा हर हर महादेव का जयकारा

86
0

अम्बागढ़ चौकी – सावन के आखरी सोमवार को ग्राम दक्कोटोला स्थित पाटेश्वर धाम शिव मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक बोल बम ,हर हर महादेव का जयकारा गूंजता रहा ! सावन के महीने को भगवान शिव का महीना माना जाता है इस महीने के हर सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है ! इसी कड़ी में ग्राम दक्कोटोला के पाटेश्वर धाम शिव मंदिर प्रांगण में सावन के आखरी सोमवार को मन्दिर समिति के तत्वाधान में व्रत महोत्सव सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया था !

पाटेश्वर धाम के पहाड़ी पाट पर सुबह 10 बजे से भक्तगण बेलपत्र,पुष्प,नैवेद्य अर्पित कर महादेव की विशेष पूजा अर्चना करते नजर आये ! विशेष महापूजन पश्चात दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक श्रद्धालु भजन कीर्तन कार्यक्रम में बोल बम,हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए शिव भक्ति में डूबे रहे ! भक्तिमय कार्यक्रम के बाद मन्दिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सामूहिक भोजन का प्रबंध किया गया था तत्पश्चात प्रसादी वितरण ,विसर्जन आरती कार्यक्रम शाम तक चलता रहा !

इस अवसर पर चिरंजीव लाल यादव ,श्रीमती सुनीता यादव, विनोद कुमार निकोड़े, रघुनाथ जी निकोड़े, केशव राम निकोड़े,राजीराम मुहर्ले, तुलाराम मुहर्ले ,राधाकिशन मुहर्ले, श्रावण जी गुरनुले, कुशल सिंह मुहर्ले , लक्ष्मण सिंह निकोड़े, इतवारी राम सलामे,फत्तेशाय ठाकुर,रिंगन लाल यादव, हीरालाल यादव, महेंद्र सिन्हा जी, रुपचंद ठाकुर, कृष्णा राम साहू, अमृत लाल उईके,सुरजू राम दुधकौरे प्रमुख रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग करते नजर आये ! इसके अलावा बोल बम समिति के बाबा एवं क्षेत्र के भक्तजन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here