Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)नगर के चौक चौराहों में शान से लहराया तिरंगा, हर्षोउल्लास के...

(अम्बागढ़ चौकी)नगर के चौक चौराहों में शान से लहराया तिरंगा, हर्षोउल्लास के साथ मनाया आजादी का पर्व

64
0

अम्बागढ़ चौकी -नगर में 73 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ! 15 अगस्त आजादी के पर्व के दिन शैक्षाणिक संस्थाओं, शासकीय कार्यालयों के अलावा नगर के चौक चौराहों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर जन गण मन के साथ तिरंगे को सम्मान दिया गया ! गुरुवार की सुबह सबेरे स्कूली बच्चे हाथों में छोटे-छोटे झंडे लेकर स्कूल पहुंच कर भव्य तिरंगा फहरते ही नन्हे नन्हे हाथों से सलामी दी !

इधर नगर के चौक चौराहों में विभिन्न संगठनों ने ध्वजारोहण किया तो वहीं आम नागरिकों ने भी पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगा को फहराया ! नगर के राजीव गांधी चौक , इमाम चौक , गांधी चौक में आम नागरिकों व स्कूल ,कालेज के छात्र-छात्राओं एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की उपस्थिति में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू के हाथों ध्वजारोहण किया गया !

सुभाष चौक में पार्षद प्रमोद ठलाल ने तिरंगा फहराया तो मंडी में आमजनों ने ध्वजारोहण किया !

नगर के हृदय स्थल बस स्टैंड में आमजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंघी ने ध्वजारोहण किया ! इसके अलावा शहीद भगत सिंह वार्ड एवं शहीद नवाब चौक में भी तिरंगा फहराया गया !

नगर के सभी स्कूल ,कॉलेज के छात्र-छात्राओं की प्रभातफेरी नगर का भ्रमण करते हुए मुख्य समारोह स्थल जनपद मुख्यालय ग्राउंड पहुँचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया ! जनपद ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती छन्नी साहू एवं विशेष अथिति के रूप में रफीक खान ,जनपद सीईओ बीएल.देहारी , बीईओ अर्जुन देवांगन,चन्दू साहू ,आकाश खंडेलवाल उपस्थित थे !

समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने की ! स्वतंत्रता दिवस समारोह में छात्र -छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों, कविताओं ,भाषणों का शानदार ,मनमोहक प्रस्तुति दी गई ! वेसलियन स्कूल के छात्र मेराज खान ने देश के वर्तमान स्थिती पर बेबाक भाषण देकर दर्शको की खूब तालियां बटोरी !

उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ सम्मान – स्वतंत्रता दिवस समारोह में अलग -अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान किया गया ! तकनीकी क्षेत्र में उकृष्ट कार्य के लिए कैलिफोर्निया में साफ्टवेयर कम्पनी में कार्यरत इंजीनियर नगर के आकाश खण्डेलवाल एवं खुद का सॉफ्टवेयर लांच करने वाले नगर के ठाकुर कम्प्यूटर के संचालक को सम्मानित किया गया !

कानून व्यवस्था के लिए आ.चौकी थाना प्रभारी के.पी.राठौड़ , एसआई ठावरे को एवं समाजसेवा के लिए विजय यादव,आशीष घीया,मोंटी खंडेलवाल,आशीष खरे, स्वच्छता क्षेत्र में अर्जुन देवांगन, बीएल देहारी , पत्रकारिता क्षेत्र में हरदीप छाबड़ा,कलीमुद्दीन खान, दामोदर शर्मा, अवधेश त्रिपाठी ,जितेंद्र गायकवाड़ ,मनोज यादव ,जावेद शेख अन्य लोगो को भी सम्मानित किया गया !

युवाओं ने निकाली बाइक रैली – आजादी के पर्व का जश्न मनाने युवा सबसे आगे रहे ! नगर के जयमहाकाल संघ के युवाओ ने हाथो में तिरंगा लहराते हुए बाइक रैली निकाल भारत माता के जय,वंदे मातरम के नारों के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया ,साथ ही बच्चों को कागज के छोटे-छोटे झंडे बांटे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here