Home देश इंटरपोल ने भेजा अलर्ट, भागी-भागी IGI एयरपोर्ट पहुंची CBI, पैसेंजर के पास...

इंटरपोल ने भेजा अलर्ट, भागी-भागी IGI एयरपोर्ट पहुंची CBI, पैसेंजर के पास मिले 270 कैप्‍सूल, ओपन करते ही मचा बवाल

33
0

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्‍यस्‍ततम एयरपोर्ट है. दक्षिण एशिया में भी इसका नाम है. ऐसे में IGI एयरपोर्ट पर चौबीसों घंटे सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रहते हैं. मुख्‍य रूप से एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी CISF के कंधों पर होती है, लेकिन यहां कई एजेंस‍ियां एक्टिव रहती हैं. इसके बावजूद हवाई अड्डे पर अपराध के मामले सामने आते रहते हैं. कुछ दिनों पहले इंटरपोल ने एक अलर्ट भेजा था. इंटरनेशल एजेंसी के अलर्ट पर CBI की टीम तुरंत एक्‍शन में आई और IGI एयरपोर्ट पर पहुंच गई. जिस पैसेंजर के बारे में जानकारी दी गई थी, उसके लैंड करते हुए जांच एजेंसी की टीम ने उन्‍हें अपने कब्‍जे में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी. जांच में CBI को आरोपी शख्‍स के पास से 270 कैप्‍सूल मिले. जब इन्‍हें तलाश गया तो उनमें से 6 किलोग्राम कोकीन मिला. इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ मिलने से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. अधिकारी हलकान रह गए.

इंटरपोल की ओर से CBI को इनपुट भेजा गया था. इसके बाद जांच एजेंसी एक्टिव हो गई और IGI एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी. 77 साल के भारतीय मूल के जर्मन नागरिक अशोक कुमार जैसे ही IGI एयरपोर्ट पर लैंड किया जांच एजेंसी की टीम ने उन्‍हें दबोच लिया. पूछताछ करने पर पहले कुछ भी नहीं बताया. बाद में जब सामान की तलाशी ली गई तो सीबीआई अफसरों की आंखें फटी रह गईं. आरोपी शख्‍स के पास से 270 कैप्‍सूल बरामद किया गया. जब इन्‍हें ओपन किया गया तो बड़ी मात्रा में कोकीन मिला. अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर 6 किलो कोकीन जब्‍त किया गया है. बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here