Home देश मथुरा में मालगाड़ी के 25 डिब्बे हुए बेपटरी, दिल्ली-मथुरा ट्रैक बाधित, कई...

मथुरा में मालगाड़ी के 25 डिब्बे हुए बेपटरी, दिल्ली-मथुरा ट्रैक बाधित, कई ट्रेनें रद्द

15
0

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक पर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर आगे जाकर बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के 25 वैगन एक दूसरे पर चढ़ गए. जिसकी वजह से पटरियों पर कोयला फ़ैल जाने से दिल्ली-आगरा रूट के तीन ट्रैक बाधित हो गए. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 9 बजे यह हादसा हुआ. रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं. ट्रैक को चालू करने का काम जारी है. हालांकि हादसे के बाद रेलवे की तरफ 14  ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि तीन ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है.

रेलवे की तरफ से बताया गया कि बुधवार को आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जिसकी वजह से रूट की 4 में से 3 लाइनें बाधित हो गई हैं. इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है. हालांकि ट्रैक बाधित होने की वजह से कई ट्रेनों को आंशिक और पुरंब रूप से निरस्त किया गया है.

ये ट्रेनें हुईं निरस्त
12059 (कोटा -हज़रत निजामुद्दीन ), 12060 (हज़रत निजामुद्दीन -कोटा), 20452 (नई दिल्ली-सोगरिया), 20451 (सोगरिया-नई दिल्ली), 12050 (हज़रत निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी), 12049 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हज़रत निजामुद्दीन), 12002 (नई दिल्ली-रानी कमलापति), 12001 (रानी कमलापति  -नई दिल्ली), 20171 (रानी कमलापति  -हज़रत निजामुद्दीन), 20172 (हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति), 22470 (हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो), 22469 (खजुराहो -हज़रत निजामुद्दीन), 11807 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा छावनी), 11808 (आगरा छावनी -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी)19 सितंबर को निरास्त रहेगी.