राजनांदगांव- लगभग एक सप्ताह पूर्व कम्पनी में कार्यरत अपने कर्मचारियों ,गार्ड,मजदूरों को मौखिक रूप से यह जानकारी दी गई थी कि 20अगस्त को कम्पनी में गार्ड भर्ती किया जाना है ,इसलिए अपने परिचितों को जो शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं इच्छुक हो उन्हें इस बारे में जानकारी देकर 20 अगस्त को गार्ड के भर्ती के लिए भेजें ! कम्पनी द्वारा हमेशा इसी प्रकार की प्रक्रिया अपनायी जाती है एवं किसी भी प्रकार का कोई विज्ञापन लिखित रूप से प्रचारित-प्रसारित नही किया जाता है ! किसी अज्ञात संस्था द्वारा व्हाट्सअप के माध्यम से समाचार देकर इस हेतु 500 रु. पंजीयन शुल्क कई युवकों से प्राप्त कर रसीद दी और चयन होने के बाद आपको मिलने वाले प्रथम मासिक वेतन में से 50 प्रतिशत की राशि सम्बन्धित कन्सलटेंसी के ऑफिस में आकर जमा करना होगा !
इस भ्रामक समाचार के पश्चात आई.बी.ग्रुप के खुशाल सिंह ठाकुर (सिक्योरिटी ऑफिसर) ने यह जानकारी दी कि इस तरह की किसी भी एजेंसी से आई.बी.ग्रुप का अनुबंध नही हुआ है ! हमे जब भी आवश्यकता होती है तो सरकारी मशनरी के द्वारा रोजगार मेला से या कम्पनी सीधी भर्ती के तहत भर्ती करती है ! ऐसे किसी भी तरह के व्हाट्सअप एवं समाचार से सावधान रहें व किसी को भी पैसे न देवें ! किसी भी तरह के झांसे में न आवें ! आज जो बेरोजगार युवकों को उक्त भ्रामक समाचार से जो असुविधा हुई है उसके लिए आई.बी.ग्रुप खेद व्यक्त करता है ! हमारे द्वारा इस बाबत लिखित में नगर पुलिस अधीक्षक को शिकायत भी कर दी गई है !