करण जौहर ने 20 साल पहले बॉलीवुड को एक नए सिनेमा का मतलब दिखाया था। उनकी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है 20 साल पहले अक्टूबर मे रिलीज़ हुई थी और करण जौहर के बॉलीवुड में 20 साल पूरे होने का जश्न मेलबर्न में मनने जा रहा है जहां कुछ कुछ होता है की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। लेकिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा है जो करण जौहर ने अपनी किताब में लिखा है।
इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान करण जौहर को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही थीं और उन पर फिल्म की रिलीज़ डेट बदलने का दबाव डाला जा रहा था। दरअसल, ये फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से क्लैश कर रही थी। और करण को जान से मार डालने तक की घमकियां दी गई थीं। लेकिन करण के परिवार और दोस्त उनके साथ खड़े थे और फिल्म की रिलीज़ डेट नहीं बदली गई।
हालांकि करण को पूरी सिक्योरिटी मिली और फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भी उन्हें एक चैंबर में बैठाया गया था ना कि थियेटर में बाकी लोगों के साथ। एक समय ऐसा आया जब उनकी मां हीरू जौहर ने शाहरूख को बताया कि करण का सपना था कि वो इतने बड़े बड़े लोगों को रेड कार्पेट पर चलकर अपनी फिल्म देखने के लिए आता देखे। इसके बाद शाहरूख खान से बर्दाश्त नहीं हुआ। वो करण जौहर को बाहर लेकर आए और साफ कहा कि मैं खड़ा हूं यहां देखता हूं कौन तुम्हें गोली मार देता है। उसके सामने पहले मैं आऊंगा। शाहरूख ने करण की मां को समझाया कि ये पठान इधर खड़ा है, ना मुझे कुछ होगा और ना आपके बेटे को। ये मेरे भाई जैसा है। करण के लिए ये काफी इमोशनल पल था। हालांकि फिल्म की रिलीज़ के बाद करण विदेश चले गए क्योंकि धमकियों का सिलसिला जारी था। जब फिल्म रिलीज़ हुई तो उन्हें विदेश में लोगों ने फोन करके बताया कि फिल्म हिट हो चुकी है।