सीटीईटी का फुल फॉर्म सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट है. हिंदी में इसे केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कहते हैं. सीबीएसई ने सीटीईटी 2024 एग्जाम डेट में बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को नई एग्जाम डेट की जानकारी होनी चाहिए. सीबीएसई सीटीईटी 2024 नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की डेट बढ़ा दी है. CTET परीक्षा पहले 1 दिसंबर 2024 को होने वाली थी. लेकिन अब 15 दिसंबर को 2 शिफ्ट में होगी. सीटीईटी की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. बताया जा रहा है कि प्रशासनिक कारणों से सीटीईटी परीक्षा डेट बढ़ाई गई है. सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर CTET 2024 की रिवाइज्ड डेट नोटिस चेक कर सकते हैं.
1 दिन पहले भी हो सकती है सीटीईटी परीक्षा
सीबीएसई के रिवाइज्ड नोटिफिकेशन में एक बड़ी जानकारी दी गई है. उसमें लिखा है कि अगर किसी शहर में ज्यादा उम्मीदवार होंगे तो वहां परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है. सीटीईटी ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, ‘प्रशासनिक कारणों से CTET परीक्षा को 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को री-शेड्यूल किया जा रहा है. अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है, तो परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है’.
सीटीईटी 2024 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?
सीबीएसई सीटीईटी 2024 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है. सीबीएसई सीटीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म 16 अक्टूबर को रात 11:59 बजे से पहले जमा करने होंगे. सामान्य या ओबीसी उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क पेपर I या II के लिए 1 हजार रुपये और पेपर I और II (दोनों के लिए) 1,200 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर I या II के लिए 500 रुपये और पेपर I और II (दोनों के लिए) 600 रुपये जमा करने होंगे.
सीबीएसई सीटीईटी के लिए आवेदन कैसे करें?
सीबीएसई सीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं-
1- सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘CTET दिसंबर 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
3- स्क्रीन पर नई विंडो खुल जाएगी. उस पर रजिस्ट्रेशन करें.
4- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद नए अकाउंट में लॉगिन करें.
5- फिर एप्लिकेशन फॉर्म भरकर परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
6- आखिर में सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से क्रॉस चेक करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
7- सीटीईटी 2024 कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.