Home छत्तीसगढ़ भाजपा का अब ‘मोर बूथ-मोर अभियान’ की शुरुआत…

भाजपा का अब ‘मोर बूथ-मोर अभियान’ की शुरुआत…

48
0

भाजपा का सदस्यता अभियान चरम पर

राजनांदगांव । जिला भाजपा का सदस्यता अभियान इन दिनों पूरे जिले में उफान पर है। मार्टी के जिला से लेकर मंडल, शक्ति केन्द्र व बूध स्तर के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के मिले लक्ष्य को लेकर जमीनी स्तर पर पूरी ताकत के साथ उतर चुके है। इस अभियान की खास बात यह है कि पार्टी की मेंबरशिप के लिये डिजिटल माध्यम से ऑनलाईन सदस्यता ली जा रही है, वही सदस्यता रिकॉर्ड को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिये मैनुअल फार्म भी भरवाने का कार्य चल रहा है। इस अभियान को और गति प्रदान करने के लिये आज दिनांक 22 जिला भाजपा कार्यालय में 2 सितम्बर को जिले की एक मृहद बैठक हुई, जिसमें अब तक हुई का सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई तथा आगे का लक्ष्य निधर्धारित किया गया। बैठक में प्रदेश भाजपा से आये संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवत्री ने अब इस अभियान को और गति प्रदान करने के लिये ‘मोर बूथ-मोर अभियान के शुरूआत की घोषणा करते हुये कहा कि जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यकुशलता पूरे प्रदेश में प्रचारित है, यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में यहाँ के कार्यकर्ताओं के जीवटता के कारण ही कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पराजय का स्वाद चखना पड़ा

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने अब तक के अभियान का खाका खींचते हुये कहा कि अभी भी कार्यकर्ताओं को घर से बाहर निकलकर इस अभियान को और गति प्रदान करना पड़ेगा तभी हम लक्ष्य को प्राप्त कर पायेंगे। उन्होंने अभियान को और गति देने के लिये जिले के

सदस्यता अभियान प्रभारी व सह-प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपते हुये कहा कि प्रभारीगण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में दृष्टि जमायें व अभियान को सफल बनायें। इसके तहत सावन वर्मा राजनांदगांव विधानसभा, आभा तिवारी डोंगरगांव विधानसभा, आलोक श्रोती खुज्जी विधानसभा तथा रविन्द्र वैष्णव को डोंगरगढ़ विधानसभा की जिम्मेदारी देकर अभियान में मिले लक्ष्य को पूरा करने की जवाबदेही दी गई। बैठक में कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को लेकर आ रही दिक्कतों

की जानकारी ली गई तथा संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सत्वनी ने उन समस्याओं का निराकरण भी बताया। इस दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष व डोंगरगांव विधानसभा में अभियान के प्रभारी आभा तिवारी ने उन्हें मिलें लक्ष्य को पूरा करके सदस्यता रिकॉर्ड की पंजी जिला भाजपा अध्यक्ष को सौंपी। बैठक को भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने भी संबोधित सं किया, संचालन रविन्द्र वैष्णव व आभार कन प्रदर्शन सावन वर्मा ने किया। बैठक में भाजपा पुन के वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, राजेन्द्र गोलछा, विनोद खाण्डेकर, कोमल सिंह राजपूत, रवि सिन्हा, आलोक श्रोती, जि सुरेन्द सिंह बत्रोआना, चन्द्रिका उड़सेना, लीलाधर साहू, राजेश श्यामकर, आलोक बिंदल, रघुवीर वाधवा, विकास तिवारी,त हिरेन्द्र साहू, अजय पटेल, रोहित चन्द्राकर, अतुल रायजादा, रामकुमार गुप्ता, बोधन साहू, स जागेश्वर साहू, बोधीराम साहू, जैनकुमार मेश्राम, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, अमित जैन सहित मंडलो के महामंत्री, मंडल व शक्ति केन्द्रों के रख सदस्यता अभियान प्रभारियों सहित बड़ी ज संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here