Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ का बहुसंख्यक साहू समाज पुलिस और सरकार का दमन नहीं सहेगा...

छत्तीसगढ़ का बहुसंख्यक साहू समाज पुलिस और सरकार का दमन नहीं सहेगा – भागवत साहू…

42
0

राजनांदगांव । जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बहुसंख्यक साहू समाज के लोगों पर पिछले करीब नौ माह से सत्ता पक्ष और उनके पुलिसकर्मियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। श्री साहू ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अब समाज बहुत अत्याचार सह चुका है। सहनशीलता की कोई सीमा भी होती है। साहू समाज के लोगों पर लगातार हो रहे अत्याचार से समाज के सहनशीलता बर्दाश्त की बाहर हो चुकी है। अगर अत्याचार से मृत लोगों के परिवारों को न्याय नहीं मिला तो समाज उग्र आआंदोलन करने मजबूर होगा।

बैठक में मृतक को श्रद्धांजलि देने के बाद गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया। आज दोपहर जिला साहू संघ एवं उनके विभिन्न प्रकोष्ठों परी क्षेत्रीय समाज एवं तहसील साहू संघ आदि की संयुक्त बैठक में सामाजिक विषय आदि को लेकर चर्चा चली, वहीं कबीरधाम के लोहरीड़ीह में पुलिस बर्बरता से मृत हुए प्रशांत साहू को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पुलिस की इस करतूत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद समाज के लोगों ने रैली की शक्ल में मानव मंदिर चौक पहुंचकर गृहमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारीमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया। उनकी इस्तीफा की मांग की गई।

बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित मृतक प्रशांत साहू को श्रद्धांजलि, गृहमंत्री का पुतला दहन नारे के साथ की इस्तीफे मांग

तत्पश्चात साथ ही कवर्धा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक और पुलिस कर्मी के ऊपर कठोर दंडतनात्मक करवाई करने को लेकर राज्यपाल के नाम कल कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। जयस्तंभ चौक में दोपहर 2:30 बजे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा कवर्धा जिला अन्तर्गत लोहारीडीह ग्राम के प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में निर्मम पिटाई पश्चात्

मौत होने से समाज पर अत्याचार के खिलाफ पूरे प्रदेश भर के साहू समाज में आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश साहू संघ के निर्देश पर राजनांदगांव जिला साहू संघ भी आंदोलन के लिए कमर कसकर तैयार खड़ा है। आगे प्रदेश साहू संघ द्वारा दिशा निर्देश इशारा मिलते ही और जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। इसके अलावा उपस्थिति और भी अतिथियों के द्वारा भाजपा सरकार और पुलिस विभाग को जमकर कोशा है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समस्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भागवत साहू के साथ महामंत्री नीलमणि साहू, कोषाध्यक्ष नोबल साहू, श्रीमती विभा साहू, नंदू राम साहू, पुर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू, महेश्वर साहू, मदन साहू, कुलेश्वर साहू नगर अध्यक्ष, चुम्मन साहू संयोजक राजनीति प्रकोष्ठ, नरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष गंजीर अनिल साहू, तहसील अध्यक्ष अंजू साहू, मंधिर साहू घुमका, राजेश साहू, डाक्टर अनिल साहू, श्रीमती पूर्णिमा साहू, सहदेव साहू, घनश्यम साहू, खिलेश्वरी साहू, मुनेश्वरी साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ, मोहनी साहू, जयश्री साहू, दुलारी साहू, लीला साहू, तिजेश्वरी साहू, केशरी साहू, शैलेंद्री साहू, शोभा साहू, सुमन साहू, जग मोहन, सुजाता साहू, नूतन साहू, तुका साहू, खेमू दास, टेकराम साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here