Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)नवी मुम्बई में हुआ गिरफ्तार नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाला...

(अम्बागढ़ चौकी)नवी मुम्बई में हुआ गिरफ्तार नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी

90
0

अम्बागढ़ चौकी – पुलिस ने नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को नवी मुम्बई पनवेल में गिरफ्तार किया, जिस पर अलग-अलग धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया गया ! पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार अम्बागढ़ चौकी थाना अन्तर्गत के प्रार्थी ने 14 जनवरी 2019 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था ,कि मेरी नाबालिक पुत्री को अज्ञात आरोपी के द्वारा भगाकर ले जाया गया है ! जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 6/19 धारा 363 भादवी कायम कर विवेचना में लिया था ! जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि ग्राम हिद्दड़ निवासी गणपत बोगा पिता कनक राम बोगा उम्र 24 वर्ष , के द्वारा नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर नवी मुंबई पनवेल (महाराष्ट्र)ले जाया गया है ! इस सूचना पर पुलिश अधीक्षक राज. कमलोचन कश्यप ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, जी.एन बघेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शैलेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोमल राठौड़ के द्वारा सहायक उपनिरीक्षक श्याम ठावरे व आरक्षक 1352 मुकेश ठाकुर की टीम बनाकर पतासाजी के लिए नवी मुम्बई पनवेल भेजा गया ! जहां आरोपी के कब्जे से नाबालिक पीड़िता को बरामद कर अम्बागढ़ चौकी थाना लाया गया ! शुक्रवार 23/8/19 को पूछताछ के दौरान आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर धारा 363,366,376 भादवी एवं 5ठ, 6 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here