Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)कॉलेज के 700 छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने एनएसयूआई ने शिक्षामंत्री के...

(अम्बागढ़ चौकी)कॉलेज के 700 छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने एनएसयूआई ने शिक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

84
0

अम्बागढ़ चौकी – नगर के शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के लगभग 700 छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2018-19 का पिछला सत्र बीत जाने के बाद भी प्राप्त नही हुआ है ! जिसे लेकर आज छात्रों ने एनएसयूआई के जिला सचिव मनीष साहू एवं ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र कुम्भकार के नेतृत्व में शिक्षामंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही छात्रवृत्ति छात्रों के खातों में डालने की मांग की है ! लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के छात्र गजेंद्र निषाद ,पुरूषोत्तम मंडावी, गोपाल चंद्रवंशी, योमन निषाद, उमा बोरकर,भावना बोरकर,ममता भुआर्य,मेघराज, कोमल भुवार्य ,उत्तम मंडावी,हिना ठाकुर ने बताया कि पिछले सत्र की छात्रवृत्ति अभी तक हम छात्रों के खातों में नही डाला गया है ,जबकि नये सत्र के छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का समय आ गया है ! छात्रों ने बताया सही समय पर छात्रवृत्ति मिल जाने से फीस ,किताबे, वाहन आदि खर्चो में सहायता मिल जाती थी पर इस वर्ष छात्रवृत्ति नही मिलने से काफी दिक्कत आ रही है !

ज्ञापन सौंपने आये छात्र नेता मनीष साहू,महेन्द्र कुम्भकार ने बताया एक माह पूर्व भी कॉलेज के प्राचार्य का घेराव कर छात्रवृत्ति नही आने के सम्बंध में पूछा गया था तो प्राचार्य का कहना था यह मामला उच्च शिक्षा विभाग का है हम कुछ नही कर सकते केवल आवेदन बनाकर जानकारी भेज सकते है ! इसके बाद महविद्यालय प्रशासन के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को छात्रवृत्ति के सम्बंध में अवगत कराया गया था ! उच्च विभाग को अवगत कराने के बाद भी छात्रों को स्कॉलरशिप अभी तक नही मिल पाया है , जिसे लेकर छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है ! शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने NSUI के मनीष साहू,महेंद्र कुम्भकार,तारा पटेल सहित पुरेन्दर भारद्वाज, वैभव परिहार,संदीप रंगारी, योगेंद्र रामटेके,नेहा ,प्रदीप कोरेटी ,फुलबति निषाद के अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में कहा अगर जल्द ही छात्रवृत्ति छात्रों के खातों में नही आया तो शिक्षा विभाग की शिकायत हम सीधे जाकर प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल से मिल कर करेंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here