Home खेल 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने धोनी की कप्तानी में खेला लेकिन शायद ही...

5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने धोनी की कप्तानी में खेला लेकिन शायद ही आपकों होगा पता

67
0

महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम जिसका कद विश्व क्रिकेट में बहुत ही बड़ा रहा है. एक समय ऐसा हुआ करता था, जब खेल प्रेमियों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा यह कहा जाता था, कि अगर धोनी मिट्टी को भी हाथ लगायेंगे तो वह सोना बन जाएंगी.

एमएस धोनी की कप्तानी में काफी सारे खिलाड़ियों को अपना करियर बनाने का मौका मिला. रोहित शर्मा, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार धोनी की कप्तानी की ही देन है.

टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ आदि बड़े नाम खेले और आईपीएल में भी काफी दिग्गज खिलाड़ियों को धोनी के नेतृत्व में खेलना का मौका मिला.

आज इस लेख के जरिये हम आपको दुनिया के उन पांच दिग्गज खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे है, जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला है लेकिन शायद आपको यह बात नहीं पता होगी.

आइए डालते है, एक नजर ही 5 खिलाड़ियों के नाम पर :

एंड्रू फ्लिंटॉफ

इस सूची में सबसे पहला नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ का आता है. लंबे समय तक विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले एंड्रू फ्लिंटॉफ भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी कमाल दिखा चुके है और बहुत ही कम लोग शायद इस बात से परिचित भी है.

साल 2009 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने एंड्रू फ्लिंटॉफ को 7.55 करोड़ रूपये देकर खरीदा था और पूरे सत्र में फ्लिंटॉफ ने कुल तीन मैच खेले थे. इस दौरान एंड्रू फ्लिंटॉफ  117 के स्ट्राइक रेट के साथ 62 रन बनाने में सफल हुए थे, जबकि बतौर गेंदबाज उनके खाते में सिर्फ दो विकेट आई थी.

बाद में चोट के चलते फ्लिंटॉफ को पूरे सत्र से बाहर होना पड़ा था और उसके बाद उन्हें कभी आगे आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिल सका. एंड्रू फ्लिंटॉफ के द्वारा खेले गये इन तीन मैचों में दो मैच चेन्नई को हार का मुंह का देखना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here