त्योहारी सीजन के शुरू होते ही फ्लाइटों से लेकर से बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। रेलगाड़ियों में कंफर्म बर्थ नहीं करने के कारण लोग बसों और फ्लाइटों की ओर रूख कर रहे है। इसके चलते फ्लाइटों में किराए में औसतन 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। यात्रा के एक दो दिन पहले टिकट बुक कराने पर फेयर आसमान पर पहुंच गए है।
सस्ते टिकट के लिए करना होगा इंतजार
फ्लाइट का फेयर त्योहारी सीजन के बाद सामान्य होने की उम्मीद ट्रैवल्स संचालकों ने जताई है। उनका कहना है कि लोगों का आवागमन बढ़ने के कारण किराया भी बढ़ा है। यात्रा करने से 15 से 20 दिन बाद का टिकट लेने पर उनके फेयर सामान्य रहते है। वहीं यात्रियों की संख्या कम होने पर विमानन कंपनियों द्वारा ऑफर चलाया जाता है।
नई फ्लाइटें शुरू होंगी
पुणे और चेन्नई के लिए 27 अक्टूबर से रोजाना फ्लाइट शुरू होने के बाद नवंबर में जयपुर, राजकोट, सूरत, पटना और विशाखापट्टनम के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। उक्त 5 शहरों के लिए इंडिगो एयरलाइंस के साथ ही अन्य विमानन कंपनियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। बताया जाता है कि एयरक्राफ्ट के साथ ही इन क्षेत्रों के लिए एयर ट्रैफिक और यात्रियों की संख्या का सर्वे किया जा रहा है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि जयपुर के लिए तो विंटर सीजन में शेड्यूल भी तय हो गया है। 13 नवंबर से विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट एयर इंडिया में विलय होते ही विशाखापट्टनम फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
चेतावनी के चलते नहीं बढ़ा किया
परिवहन विभाग की चेतावनी के चलते यात्री बसों का किराया फिलहाल नहीं बढ़ाया गया है। लेकिन, भीड़ बढ़ते ही किराए में इजाफा हो सकता है। हालांकि सभी फ्लाइंग स्क्वाड और आरटीओ को किराए की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।