राजनांदगाँव/ संस्कारधानी में माँ बम्लेश्वरी संयुक्त पदयात्री सेवा पंडाल श्री बागेश्वर धाम मंदिर भवन हॉल में भागवताचार्य पं. विनोद गोस्वामी को अध्यात्म धर्म सेवा प्रसार के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट अतुलनीय कार्यो हेतु राजनांदगाँव रत्न का सम्मान दिया गया जिसमें २१ सेवा, सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख .. उपस्थित थे ।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक पंकज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, निकुंज सिंघल, योगेश साहू,अध्यक्ष द्वय संदेश जैन, श्रीमती मधु खंडेलवाल, सचिव सूरज गुप्ता द्वारा बताया गया कि संध्या गोधूली बेला में बागेश्वर महादेव,माँ बम्लेश्वरी दुर्गा माता की महाआरती की गई तत्पश्चात् पं. विनोद गोस्वामी द्वारा माता की महिमा पर प्रवचन दिया गया । सम्मान समारोह में उपस्थित नगर की २१ संस्थाओं श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट (सोहनलाल गुप्ता, कैलाशचंद गुप्ता,विजय गुप्ता,लक्ष्मीदेवी गुप्ता) दिया संघटन गायत्री परिवार (सुखमण पुरोहित) श्री बालरत्न मंच सेवा समिति (मनीष यादव, महेश शर्मा) सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट,सुमिति मंडल (अशोक लोहिया सुरेश चौरडिया) कस्तूरबा महिला मंडल (शारदा तिवारी,
अनिता जैन, आशा गुप्ता),सकल जैन समाज(मनोज बैद) बढ़ते कदम (राजा माखीजा) शिवनाथ तट क्षेत्रिय समिति (डी.सी.जैन आमलेन्दू हाजरा) पूज्य सिंधी समाज (गुरुमुख दास वाधवा)पूर्व सैनिक संघ (राजेश शर्मा)वरिष्ठ पत्रकार (अशोक पांडे) कसौधन वैश्य समाज (शरद गुप्ता,रूपनारायण गुप्ता,राधेकृष्ण गुप्ता) ठेठवार यादव समाज (रितेश यादव)विश्व जागृति मिशन(साधना खंडेलवाल) शनिधाम परिवार (राकेश ठाकुर, शैलेन्द्र तिवारी) आस्था मूक बधिर संस्था (हेमंत तिवारी)खंडेलवाल समाज(हरीश खंडेलवाल) आराधना महिला मंडल (सरस्वती महेश्वरी)अग्रहरि वैश्य समाज (मनोज अग्रहरि) लायंस क्लब ऑफ नांदगाँव (दिलीप खंडेलवाल) पर्यावरण संरक्षण संस्था(विनय साहू) व अन्य समाज सेवियों,सेवको उपस्थित नागरिको द्वारा के पुष्प वर्षा के पश्चात् पं. श्री विनोद गोस्वामी को राजनांदगाँव रत्न का सम्मान प्रतीक चिन्ह व शॉल श्रीफल भेंट कर किया गया ।
इस शुभ अवसर पर आयोजन समिति की स्वागत अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता द्वारा मातारानी का सुप्रसिद्ध जसगीत आरूग, दिय ना, बाती की शानदार प्रस्तुती दी गई । इसके पश्चात् माता की महाप्रसादी सर्वप्रथम नौ कन्या पूजन कर उन्हें महाप्रसादी देने के पश्चात् भंडारा प्रसादीआरंभ किया गया । जिसे उत्सव भवन हॉल के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में भी प्रसादी भंडारा रात्रि १२.३०तक हजारों भक्तों द्वारा ग्रहण किया गया । कार्यक्रम का स्वागत भाषण सौरभ खंडेलवाल, संचालन पंकज गुप्ता आभार प्रर्दशन अशोक लोहिया संदेश जैन मधु खंडेलवाल द्वारा किया गया ।