Home छत्तीसगढ़ शिक्षाविद डॉ. हेमलता  मोहबे नहीं रहीं केमिस्ट्री में कइयों को...

शिक्षाविद डॉ. हेमलता  मोहबे नहीं रहीं केमिस्ट्री में कइयों को कराई थीं डॉक्टरेट…

108
0

राजनांदगांव , 11 अक्टूबर । नगर सहित जिले में केमिस्ट्री जैसे विषय पर महारत हासिल डॉ. हेमलता मोहबे आज रात लगभग 9.15 बजे इस दुनिया में नहीं रहीं । कार्डियक अरेस्ट की वजह से आज संस्कारधानी ने एक महान शिक्षाविद को खो दिया । उनके असामयिक निधन की खबर सुन उनके अनन्य शिष्यों सहित नगर के गणमान्य नागरिक उनके बल्देव बाग स्थिति निवास में उमड़ पड़े । वे नगर के जाने माने एम डी डॉक्टर रमेश मोहबे एवं चंद्र शेखर मोहबे ( मुन्ना भैया )की बहन थीं। संस्कारधानी नगरी में आज एक बड़ी शिक्षाविद के चले जाने से शोक का वातावरण निर्मित हो गया । जानी – मानी केमिस्ट्री की विशेषज्ञ और शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय , विज्ञान महाविद्यालय रायपुर की पूर्व प्राचार्य डॉ . हेमलता मोहबे ने अपने जीवनकाल में शिक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन किया । महाविद्यालय में अध्यापन कार्य के साथ ही उन्होंने हजारों छात्र – छात्राओं का कुशलता पूर्वक मार्गदर्शन करते हुए उन्हे  नगरीय निकाय कर्मियों के लिए खुशखबरी : अब हर महीने 1 तारीख को मिला करेगा वेतन, सरकार ने लिया बड़ा निर्णय
रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के नगरीय निकायों में काम करने वाले अफसरों और कर्मचारियों के लिए दिवाली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब वेतन भुगतान की तारीख बदल गई है। इसको लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने सूबे के सभी नगरीय निकायों को निर्देश जारी किया है।
अफसरों की मानें तो अब तक नगरीय निकायों में कर्मचारियों और अफसरों को हर महीने की 7 तारीख को वेतन दिया जाता था। लेकिन अब यह तारीख बदल दी गई है। नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से राज्‍य के सभी निकायों के प्रमखों को जारी निर्देश में कहा गया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को हर महीने की 7 तारीख के स्‍थान पर 1 तारीख को वेतन भुगतान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here