Home छत्तीसगढ़ रायपुर : गरीब परिवारों को मुफ्त घरेलू नल कनेक्शन : मिनीमाता...

रायपुर : गरीब परिवारों को मुफ्त घरेलू नल कनेक्शन : मिनीमाता अमृत धारा योजना: राजनांदगांव जिले के 277 परिवारों को नल कनेक्शन स्वीकृत

54
0

 राजनांदगांव जिले में राज्य की महत्वाकांक्षी योजना मिनीमाता अमृत धारा योजनांतर्गत 277 गरीब परिवारों को मुफ्त घरेलू नल कनेक्शन मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य की महत्वाकांक्षी योजना मिनीमाता अमृत धारा योजना अंतर्गत बी.पी.एल. परिवारों को मुफ्त घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया जाना है। 
विभाग से मिली जानकारी अनुसार राजनांदगांव जिले के 8 विकासखण्डों के विभिन्न 18 ग्रामों में 13.10 लाख रूपए की मिनीमाता अमृत धारा योजना की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इसके अंतर्गत चौकी विकासखण्ड के तीन ग्रामों में 50 हितग्राहियों के लिए 2.18 लाख, डोंगरगढ़ विकासखण्ड के 2 ग्रामों में 16 हितग्राहियों के लिए 80 हजार, छुरिया विकासखण्ड के 5 ग्रामों में 64 हितग्राहियों के लिए 2.91 लाख, मानपुर विकासखण्ड के एक ग्राम में 23 हितग्राहियों के लिए 1.59 लाख, खैरागढ़ विकासखण्ड के 3 ग्रामों में 58 हितग्राहियों के लिए 1.47 लाख, डोंगरगांव विकासखण्ड के एक ग्राम में 36 हितग्राहियों के लिए 2.32 लाख, राजनांदगांव विकासखण्ड के एक ग्राम में 4 हितग्राहियों के लिए 28 हजार तथा छुईखदान विकासखण्ड के दो ग्रामों में 26 हितग्राहियों के लिए 1.55 लाख रूपए स्वीकृत किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here