Home छत्तीसगढ़ ठगी का मामला: युवक ने फर्जी अफसर बनकर की ठगी, खुद...

ठगी का मामला: युवक ने फर्जी अफसर बनकर की ठगी, खुद को एसीबी अधिकारी बताकर पासपोर्ट दफ्तर में मारा छापा, वसूले 5 लाख…

40
0

रायपुर। ठग एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का अधिकारी बनकर ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठग खुद को अफसर बताकर पासपोर्ट दफ्तर पहुंचा और अफसर को धमकाकर 5 लाख लेकर चला गया। ठगी की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और बोरसी के रहने वाले आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार किया है।

शातिर ठग को पांच लाख देने के बाद अफसरों ने एसीबी के अधिकारियों से संपर्क किया। ठग ने खुद को नागपुर एसीबी का अफसर बताया था। वहां के अफसरों से भी जानकारी ली गई। तब उसकी सच्चाई सामने आई। ठगी की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दुर्ग बोरसी निवासी प्रभात शर्मा (58) भ्रष्टाचार पर काम करने वाली किसी एनजीओ से जुड़ा हुआ है। वह 19 सितंबर को पंडरी श्याम प्लाजा स्थित पासपोर्ट दफ्तर पहुंचा। उसने खुद को एसीबी नागपुर का इंचार्ज बताया।

शातिर ठग ने पासपोर्ट दफ्तर के स्टाफ से कहा कि उसे वरिष्ठ पासपोर्ट अधिकारी से मिलना है। उसे वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक अभिजीत दत्ता के पास भेजा गया। प्रभात ने अभिजीत से मुलाकात की। उसने एसीबी का अपना फर्जी कार्ड दिखाया। कार्ड में सील ठप्पा देखकर अफसर को यकीन हो गया कि वह एसीबी का अफसर है। उसके बाद ठग ने अपने बारे में कई झूठी जानकारी दी। फिर वह धमकाने लगा कि यहां खुलेआम भ्रष्टाचार चल रहा है। वह गिरफ्तार करने आया है। आप लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत है।

अभिजीत ने प्रभात को बताया कि यहां किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है। उन्हें गलत जानकारी दी गई है। उसके बाद वह पुलिस अधिकारियों की तरह रौब दिखाने लगा। उसने मीडिया बुलाकर उनकी छवि धूमिल करने की धमकी दी। अभिजीत घबरा गया। तब आरोपी ने मामला रफा-दफा करने के लिए 10 लाख रुपए मांगे। अभिजीत ने कहा कि इतनी बड़ी रकम वह कहां से लाकर देगा। उसने किसी तरह प्रभात को पांच लाख कैश दिया। फिर आरोपी पैसा लेकर चला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here