Home छत्तीसगढ़ कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड में बड़ा खुलासा…

कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड में बड़ा खुलासा…

39
0

कवर्धा.  लोहारीडीह हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक कचरू साहू की हत्या की गई थी। इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मृतक पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के बेटे का भी नाम शामिल है। यह कार्रवाई कवर्धा और एमपी की बालाघाट पुलिस ने की है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कचरू साहू उर्फ़ शिव प्रसाद साहू की मौत को आत्महत्या बताया था। 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उसकी हत्या की गई थी। बता दें जिस वक्त कचरू साहू की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी तब उसकी बेटी ने चीख-चीख कर कहा था कि उसके पिता ने आत्महत्या नहीं की है। उन्हें मारा गया है।

यह है पूरा मामला
14 सितंबर को कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के कचरू साहू उर्फ़ शिवप्रसाद साहू की लाश गांव से 10 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश की सीमा पर एक पेड़ पर लटकी मिली थी। युवक की मौत की खबर सुनते ही गांव में बवाल हो गया था। ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में घुसने नहीं दिया। वहीं पुलिस से झूमाझटकी करते हुए SP के भी कपड़े फाड़ दिए थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में गांव के पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के घर को आग लगा दिया था। इस आगजनी में रघुनाथ साहू की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने गांव में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है। इसी बीच जेल में बंद गांव के प्रशांत साहू की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here