Home छत्तीसगढ़ बैंक से लौट रहे वृद्ध से दो लाख की उठाईगीरी, 2 बदमाशों...

बैंक से लौट रहे वृद्ध से दो लाख की उठाईगीरी, 2 बदमाशों ने की वारदात…

27
0

डोंगरगढ़:  में बैंक से लौट रहे वृद्ध से 2 लाख रुपए की उठाईगीरी हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। वारदात को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। जो वारदात कर खैरागढ़ की दिशा में भागे हैं। पुलिस सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस ने बताया कि बेलगांव निवासी 65 वर्षीय प्रकाशचंद अग्रवाल स्टेट बैंक की शाखा में गए थे। जहां उन्होंने दिवाली के खर्च के लिए दो लाख रुपए निकाला। रकम एक थैले में रखकर उन्होंने मोपेड के सामने टांगा था। लौटते वक्त दो बाइक सवार पहुंचे, जिन्होंने उनके कुछ रुपए सड़क पर गिरे होने की जानकारी दी।

रुपए देखकर प्रकाशचंद मोपेड रोककर खड़े हो गए। जैसे ही उन्होंने जमीन पर गिरे रुपए की ओर देखा दोनों आरोपी उनका रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। प्रकाश चंद ने परिजनों की मदद से तत्काल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। डोंगरगढ़ पुलिस घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसी कैमरों का फुटेज खंगाल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here