Home छत्तीसगढ़ पाताल भैरवी सिद्धपीठ मंदिर में औषधीय खीर का वितरण…

पाताल भैरवी सिद्धपीठ मंदिर में औषधीय खीर का वितरण…

55
0

राजनंदगांव :  शरद पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बर्फानी आश्रम में दवा युक्त खीर का विचारण किया गया जिसे लेने के लिए लोग 2 दिन पहले ही आश्रम में डेरा डाले हुए थे ताकि उन्हें प्रसाद समय पर मिल सके शाम को 5:00 से लोग लाइन लगाकर खड़े हुए थे ताकि उन्हें समय पर दवाई खीर मिल सके यह खीर एकदम उपयोगी है

जिन्हें दमा सांस की बीमारी अन्य और कोई बीमारी है यह दावा उनके लिए बहुत उपयोगी है सूर्य उगने के पहले यह दवा खाना पड़ता है ताकि यह दवा का असर रह सके दवा खाने के बाद एक घंटा कुछ भी नहीं खाना है नहीं तो दवा का असर नहीं करेगा दवा जब तक चलेगा यह चीज प्रतिबंधित रहेगी जैसे मूंनगा भाटा कुंभढा खट्टा और ऐसी कई चीज नहीं खाना है

नहीं तो दवा का असर नहीं करेगा आज विधि विधान से मां पाताल भैरवी की पूजा अर्चना की गई उसके बाद सुबह 4:00 बजे दवा युक्त खीर का वितरण किया गया जिसे लेने के लिए लोग रात से ही लाइन लगाकर खड़े थे समितियां का कहना है यह दवा लेने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं जैसे महाराष्ट्र एमपी झारखंड और अन्य प्रदेश से आते हैं यह सिलसिला लगातार कई वर्षों से चल रहा है हजारों की संख्या में हर साल लोग पहुंचते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here