Home देश दिवाली से पहले चांदी में जोरदार उछाल, ऑल टाइम हाई पर सिल्वर,...

दिवाली से पहले चांदी में जोरदार उछाल, ऑल टाइम हाई पर सिल्वर, सोने का भी नया रिकॉर्ड

7
0

दिवाली का त्योहार अब केवल 10 दिन दूर है. जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, वैसे -वैसे सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार (21 अक्टूबर) को सोना 750 रुपये की तेजी के साथ 80,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 5 हजार रुपये के जबर्दस्त उछाल के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़त जारी रही और यह 5,000 रुपये के उछाल के साथ 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. शुक्रवार को चांदी की कीमत 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं.

फेस्टिव और शादी-विवाह के सीजन में बढ़ी मांग
इसके अलावा, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 750 रुपये चढ़कर 80,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह फेस्टिव और शादी-विवाह के सीजन में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया.

विदेशी बाजारों में भी सोने में तेजी
ग्लोबल लेवल पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.52 फीसदी बढ़कर 2,744.30 डॉलर प्रति औंस हो गया. इस बीच, एशियाई बाजार में चांदी वायदा का भाव 2.91 फीसदी बढ़कर 12 साल के उच्चतम स्तर 34.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.