Home छत्तीसगढ़ सुरगी में सबसे बड़ा पटाखा गोदाम, 2 लाख किलो बारूद का लायसेंस,बजरंगपुर...

सुरगी में सबसे बड़ा पटाखा गोदाम, 2 लाख किलो बारूद का लायसेंस,बजरंगपुर नवागांव में 15 किलो बारूद का लायसेंस और कर रहा निर्माण कार्य…

54
0

राजनांदगांव . शहर सहित जिलेभर में पटाखा का कारोबार अवैध रूप से चल रहा है. भंडारण के नाम पर लिया गया लायसेंस आैर किया जा रहा निर्माण कार्य. लायसेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. जिसके चलते पटाखा का अवैध करोबार धड़ल्ले से चल रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में पटाखा का सबसे बड़ा कारोबार किया जाता है. लायसेंस के नाम पर दुकानदार सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है. पटाखाें के अवैध भंडारण को लेकर लगातार शिकायतें आने के बाद भी जिले के अधिकारी सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते दिख रहे है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सबसे बड़ा पटाखा का भंडारण सुरगी िस्थत एक गोदाम में किया जाता है. जहां 2 लाख किलो बारूद रखने का लायसेंस भी जारी किया गया है. यदि कल के दिन कुछ अनहोनी हो गई, तो दो लाख किलो बारूद से पूरा सुरगी ही तबाह हो जाएगा. इसके अलावा शहर से लगे गठुला, घुमका, जालबांधा, बरगाही, सुरगी, सुंदरा, पारीनाला सहित अन्य और भी ऐसी जगह है जहां पटाखों का अवैध भंडारण किया जा रहा है. वहीं महज 15 किलो बारूद का लायसेंस रखने वाला एक व्यापारी तो पटाखा का निर्माण भी कर रहा है. साथ ही साथ हाेलसेल आैर चिल्हर ग्रहाकी भी धड़ल्ले से जारी है. सभी पटाखा भंडारण करने वालाें को बकायादा कलेक्टोरेट के एक अधिकारी ने जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हुए क्लीनचीट भी दे दी है. वहीं पुलिस के अिधकारी भी मजह खानापूर्ति कर लाैट आए है. सूत्र तो यह भी बता रहे है िक एक व्यापारी बकायदा अपनी गाड़ी में डीस्ट्रीट प्रेसीडेंट लगाकर घुम रहा है.

पटाखा व्यवसाय में जीएसटी चोरी
सूत्रों से िमली जानकारी के अनुसार शहर सहित जिलेभर में चले रहे करोड़ों के इस कारोबार में खुलेआम जीएसटी की चोरी की जा रही है. छोटे से लेकर बड़े व्यापारी पूरा काम कच्चे में कर रहे है. जिसमें खुलेआम जीएसटी की चोरी हो रही है. जिससे राज्य आैर केंद्र सरकार को करोड़ों रूपए के जीएसटी का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here