Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी के संबंध में ली बैठक…

कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी के संबंध में ली बैठक…

19
0

– विभिन्न प्रकार के स्थानीय व्यंजनों का अलग से होगा काउंटर

राजनांदगांव 24 अक्टूबर 2024। कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 5 नवम्बर 2024 को जिला मुख्यालय के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में राज्योत्सव के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि राज्योत्सव के अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए तथा जनसामान्य को शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को राज्योत्सव के लिए दायित्व सौंपा। उन्होंने पेयजल की व्यवस्था, साज-सज्जा, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पंडाल, मंच संचालन, आमंत्रण कार्ड, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि, उद्यानिकी, जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, विधिक सेवा, नगर निगम, परिवहन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, जनसंपर्क, लीड बैंक, समाज कल्याण, मछली पालन, आदिवासी विकास विभाग सहित अन्य विभागों को स्टॉल लगाने के लिए कहा।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि राज्योत्सव में बिहान की महिला स्वसहायता समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मिलेट्स से बने खाद्य सामग्री तथा स्थानीय व्यंजन का स्टॉल अलग से होना चाहिए। रंगोली एवं साज-सज्जा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल के बच्चों का भी नृत्य, गीत तथा युवोदय की टीम द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होना चाहिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here