Home देश नींद में थे खामेनेई! इधर नेतन्याहू ने बना लिया ‘बदले’ वाला प्लान,...

नींद में थे खामेनेई! इधर नेतन्याहू ने बना लिया ‘बदले’ वाला प्लान, इस अंडरग्राउंड कमांड सेंटर से हुई पूरी प्लानिंग

12
0

अब तक इजरायल ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ जंग छेड़ रखी थी. लेकिन अब इजरायल ने ईरान पर सीधा हमला बोल दिया है. इजरायल ने दावा किया है कि उसने इजरायल के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है. इजरायल ने कहा है कि यह हमला ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे हमले का जवाब है. ईरान की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. तेहरान के आसपास कई विस्फोटों की सूचना मिली है. राजधानी में वायु रक्षा प्रणालियों को सक्रिय कर दिया गया है, जबकि ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) से संबंधित किसी भी सैन्य स्थल को निशाना नहीं बनाया गया है.

इजरायली सेना ने हमले के कई वीडियो जारी किए हैं. इन्हीं वीडियो में से एक वीडियो इजरायली एयरफोर्स के कमांड सेंटर का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इस कमांड सेंटर में सैन्य अधिकारी ईरान पर किए जा रहे हमले का दिशा निर्देश दे रहे हैं. IDF द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में इजरायली चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्ज़ी हलेवी को कैंप राबिन (किर्या) में इजरायली वायु सेना के अंडरग्राउंड सेंटर से ईरान पर हमले की कमान संभालते हुए दिखाया गया है.

साथ खड़ा हुआ अमेरिका
ईरान पर हमले को लेकर अमेरिकी ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान पर हमले से कुछ क्षण पहले इजरायल ने इसकी जानकारी अमेरिका को दी थी. बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने इजरायल से अनुरोध किया था कि वह ईरान के परमाणु ठिकाने पर हमला न करे. अमेरिका के नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के प्रवक्ता सीन सावेट ने एक बयान में कहा कि सैन्य ठिकानों पर टार्गेटेड हमला आत्म रक्षा की कार्रवाई है.

इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने भी एक फोटो जारी किया है. इस फोटो में वह एक बंकर में रक्षा मंत्री और आईडीएफ के जनरलों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. यह बंकर तेल अवीव में किरया मिलिट्री बेस का बताया जा रहा है. ईरान पर हमले के तुरंत बाद ही यह तस्वीर सामने आई है.

इराक में भी हमले का खौफ
इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद इराक में भी इसका खौफ देखा जा रहा है. इराक के परिवहन मंत्रालय ने अगले आदेश तक देश के सभी हवाई अड्डों पर हवाई यातायात को निलंबित करने की घोषणा की है. इससे पहले लेबनानी समाचार आउटलेट अल मायादीन ने कहा था कि इराक में उसके संवाददाता ने दियाला और सलाह अल-दीन प्रांतों के बाहरी इलाकों में विस्फोटों की सूचना दी है. हाल के घंटों में इजरायली सेना द्वारा ईरान में किए गए हमलों के बाद ईरानी और इजरायली अधिकारियों ने भी अपने-अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं.

तेहरान में क्या हैं हालात
तेहरान विश्वविद्यालय में विश्व अध्ययन के एसोसिएट प्रोफेसर फ़ोआद इज़ादी ने ईरानी राजधानी से अल जज़ीरा से बात की है. उन्होंने कहा कि शहर “अब बहुत शांत है”. उन्होंने आगे कहा, “तेहरान में सुबह के लगभग चार बजे हैं, और हमें बाहर कुछ भी होता हुआ, या कोई गतिविधि या हलचल दिखाई नहीं दे रही है. तो शहर सामान्य रूप से काम कर रहा है, और अगर हम पर कोई हमला हुआ भी है, तो मुझे लगता है कि वे इतने बड़े नहीं थे.”