औंधी- मानपुर से औंधी तक बनने वाली सड़क लोगो के लिए मुसीबत बनी हुई है जहाँ आये दिन किसी न किसी को दुर्घटना का शिकार होना पड़ है इस रोड पर अब तक कई दुर्घनाएं हो चुकी है और मुख्य कारण ठेकेदार की लापरवाही के चलते आम लोगो को भुगतनी पड़ रही है ,ठेकेदार सड़क के दोनों ओर खोदाई कर छोड़ दिया गया है जहा से विपरीत दिशा से आ रही वाहनों को क्रास करने में किसी एक वाहन को रिवर्स लेनी पड़ती है ।
ठेकेदार की लापरवाही से आज शाम 4 बजे औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा निवासी आशाराम पिता झोल सिंह फरदिया 32 वर्ष, बुद्धू राम पिता रामजी 35 साल अपनी बहन को तीज मनाने के लिए लाने भर्रीटोला गए हुए थे जहाँ से वापस अपने गृह ग्राम लौट रहे थे जो सेंडवाहि के पास सड़क में पड़े गिट्टी के ढेर में मोटर सायकिल के धसने की वजह से घटना घटित हुई है तीनो घायलो को औंधी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ आशाराम को गंभीर चोट के कारण रिफर कर दिया गया।
दरअसल, मानपुर से औंधी तक लैंड मार्क कंट्रक्शन के द्वारा सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा है. सड़क के दोनों तरफ खोदाई कर छोड़ दिया है और सड़क निर्माण की सामाग्री रख दी गई है.वहीं इस दौरान सड़क निर्माण की सूचना या संकेत किसी भी तरह की कोई सांकेतिक बोर्ड सड़क निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया है. यही वजह है कि दिन और रात लोग लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे है.