दुर्ग जिले में संकल्प एक प्रयास संस्था के तहत गरिमा टीम के द्वारा एक अनूठी पहल की गई है
संस्था द्वारा पांच दिवसी नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया राजनंदगांव ब्लॉक के सुरगी गांव में सुबह 11:00 बजे एवं राजनंदगांव ब्लॉक के ग्राम धीरे में दोपहर 3:00 बजे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समुदाय में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और इससे होने वाले नुकसान और होने वाली बीमारियों को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया गया ग्रामीणों ने नुक्कड़ नाटक को सराहनीय प्रयास बताया और प्रशंसा की नशे के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का संकल्प लिया नुक्कड़ नाटक के आयोजन में मार्गदर्शन परियोजना समन्वयक रुखसाना खान और जिला समन्वयक खुशबू साव विभा साहू के सहयोग से लोकेश्वरी गीतांजलि रागिनी डिंपल जीतेश्वरी भारती पटेल कुसुम सुषमा तुलेश्वरी , शीशम राधिका एवं साथियों ने इस नुक्कड़ नाटक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके तहत् बच्चों ओर किशोरों किशोरियों के लिए आगामी कार्यशाला का आयोजन की जानकारी से समुदाय को अवगत कराया।