Home Accident बालोद : यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 से अधिक गंभीर रूप...

बालोद : यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल…

39
0

बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा नगर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में यात्रियों से भरी हुई बस लोहे की रेलिंग से टकराते हुए पांच फीट नीचे पलट गई। यह हादसा तब हुआ जब बस दुर्ग से डौंडीलोहारा की ओर जा रही थी। बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से सभी को चोटें आई हैं।

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बस के कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ यह हादसा

घटना की सूचना मिलते ही डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र की पुलिस, एसडीएम, और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बस चालक तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक बस चला रहा था, जिससे यह दुर्घटना घटी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

प्रशासन ने घायलों की मदद के लिए तुरंत एंबुलेंस और मेडिकल टीम को भेजा। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बस चालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

यात्रियों ने प्रशासन से बस चालक की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here