Home छत्तीसगढ़ रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग… युवक को बनाया निशाना…

रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग… युवक को बनाया निशाना…

32
0

रायपुर। राजधानी रायपुर में सेंट्रल जेल के बाहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते दो गोलियां चलाई गईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक किसी से मुलाकात करने के लिए जेल गया था। मुलाकात के बाद जब वह बाहर निकला, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दीं। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचित किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी का सुराग मिल सके।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए है। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है और उसकी हालत में सुधार के लिए विशेष उपचार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here