राजनांदगांव -जुलाई में मानसून के भटकने के बाद सूखे वाली स्थिति बनी तो अब अगस्त महीने की रिकार्ड बारिश ने किसानों के लिए राहत देने का काम किया है ! जिले में इस बार अगस्त महीने में 3 साल की अपेक्षा सबसे ज्यादा बारिश हुई है और 30 दिनों में रुक रुककर हुई 412 मिमी बारिश के बाद किसानों में भी अच्छी फसल की आस जगी है !
जिले में 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच हुई बारिश ने खरीफ की फसल के लिए संजीवनी का काम किया है ! मौसम विभाग के अनुसार जिले की सभी 9 तहसीलों में औसत रूप से 412 मिमी बारिश हुई है ,जबकि साल 2018 में अगस्त महीने में 288 मिमी और साल 2017 में केवल 192.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी !