Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)तीजा पोला उत्सव में शामिल हुई क्षेत्र की कांग्रेस नेत्रियां,प्रकट किया...

(अम्बागढ़ चौकी)तीजा पोला उत्सव में शामिल हुई क्षेत्र की कांग्रेस नेत्रियां,प्रकट किया आभार

50
0

अम्बागढ़ चौकी – प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोला त्यौहार परम्परागत रूप से प्रथम बार उत्सव स्वरूप में आयोजित किया गया ! जिसमें प्रदेश भर से महिलाएं एवं महिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण शामिल होकर बड़े उत्साह के साथ तीजा पोला पर्व मनाया ! इस भव्य आयोजन में खुज्जी विधानसभा के विधायक श्रीमती छन्नी साहू के अगुवाई में प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस/पार्षद साधना सिंह, पार्षद उर्मिला पटेल, पूर्व पार्षद कुमारी बाई, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लीना देशमुख, जमुना तिग्गा शामिल हुई ! पार्षद साधना सिंह ने बताया कि मुख्य मंत्री निवास में आयोजित तीजा उत्सव में छत्तीसगढी संस्कृति पर आधारित अनेक खेल आयोजित किये गए जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओ ने भाग लिया !

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी ,खुरमी, कडू भात,फरहा चौसेल ,बरा भजिया आदि अनेक प्रकार के व्यंजनों को महिलाओं के लिए रखा गया था, साथ ही सभी सुहागन महिलाओं को सुहाग का सामान भेंट कर मुख्य मंत्री जी ने महिलाओं का मान बढ़ाया ! प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव सहित सभी कांग्रेस नेत्रियों ने श्री भूपेश बघेल का तीजा पोला उत्सव को प्रथम बार सीएम हाउस में महोउत्सव के रूप में भव्य कार्यक्रम आयोजन हेतु आभार प्रकट किया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here