Home छत्तीसगढ़ (औंधी) झाड़ फूक के चक्कर मे पड़कर सर्पदंश का शिकार हुए युवक...

(औंधी) झाड़ फूक के चक्कर मे पड़कर सर्पदंश का शिकार हुए युवक की मौत

63
0

औंधी – अधिकतर देखने सुनने में आता है कि वनांचल क्षेत्र में अशिक्षा ,रुढ़िवादिता के चलते सर्प दंश का शिकार होने पर अस्पताल न ले जाकर बैगा गुनिया के चक्कर मे पड़कर फलां व्यक्ति को जान गंवाना पड़ा ! ऐसा ही एक मामला औंधी थाना क्षेत्र का आया है जहां खेत गए युवक की सांप काटने से मौत हो गई ! मिली जानकारी अनुसार युवक मथरू राम पिता सुभु राम उम्र 25 वर्ष निवासी मुरचुल शुक्रवार 30अगस्त को शाम 5 बजे किसानी कार्य के लिए खेत गया हुआ था ! इस दौरान उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया ! थोड़ी देर बाद कमजोरी का अहसास होते ही युवक घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी ! सर्प दंश शिकायर हुए युवक को अस्पताल न ले जाकर झाड़ फूक के लिए बैगा के पास ले जाया गया ! घण्टो तक झाड़ फूक करने के बाद पीड़ित की स्थिति में सुधार न होते देख आनन फानन में मोटरसायकल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तब तक जहर पूरे शरीर मे फैल जाने की वजह से युवक की मौत हो गई !

इस सम्बन्ध में औंधी थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्मार्टम के पश्चात परिजनों को शव सौंप कर मामले को जांच में लिया गया है ! थाना प्रभारी ने कहा ,परिजनों के बताए अनुसार मृतक मथरू को सांप ने काटा है ! हाथ पर निशान तो दिख रहे है लेकिन सही जानकारी पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दे पाएंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here