Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)पारंपरिक तरीके से मना पोला पर्व ,बैल दौड़ प्रतियोगिता आयोजन ने...

(अम्बागढ़ चौकी)पारंपरिक तरीके से मना पोला पर्व ,बैल दौड़ प्रतियोगिता आयोजन ने पूरे किए 125 वर्ष

67
0

अम्बागढ़ चौकी- क्षेत्रवासियो ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में से एक पोला पर्व को पारंपरिक तरीके व हर्षोउल्लास के साथ मनाया ! प्रातः काल से ही लोग पोला पर्व की तैयारी में जुटे रहे ,खेती किसानी से सम्बंधित पोला पर्व के दिन लोगो के द्वारा अपने घरों में मिट्टी के बैलो को सजा धजाकर उसकी पूजा की गई ! माना जाता है कि पोला पर्व खेती किसानी कार्य मे किसानों के हाड़ तोड़ मेहनत में बहुमूल्य साथ देने वाले बैलो के प्रति कृतिज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से मनाया जाता है ! लोगो ने बरा -सोहारी,कुरमि ,भजिया जैसे छत्तीसगढ़ी पकवान का नांदिया बैल ,पोरा-जाता आदि मिट्टी के खिलौने में भोग लगाकर खुद भी इन व्यंजनों का लुत्फ उठाया ! पोला पर्व पर नगर में आकर्षण का केंद्र रहा बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन ! 125वर्ष पूर्ण करना इस प्रतियागिता की खास बात रही !

सरपट दौड़े बैल – नगर में पोला पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बैल दौड़ का आयोजन रखा गया था ! शाम 4 बजे नगर के बाजार चौक से राजबाड़ा प्रांगण तक तीन सौ मीटर के दूरी वाले इस बैल दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत शिवमंदिर में बैल जोड़ो की आरती के साथ कि गई ! इस प्रतियोगिता में कुल आठ बैल जोड़ी ने हिस्सा लिया था ,जिसमे प्रथम इनाम 1501रु,द्वितीय 1001रु,तृतीय 501,चतुर्थ 301 एवं पांचवा पुरस्कार 201 रु आयोजन समिति द्वारा रखा गया था ,साथ ही गंज पारा के द्वारा प्रथम इनाम 600 व द्वितीय 400रु व शुभाष चौक द्वारा पहला 500रु दूसरा 300रु इनाम रखा गया था ! इसके अलावा शैलेन्द्र रामटेके द्वारा स्व.सालिक रामटेके की स्मृति में प्रथम 300 द्वितीय 200 रु इनाम रखा गया था !

सोनू यादव के बैल जोड़ी ने मारी बाजी — बैल दौड़ प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को चौकी क्षेत्र के राजा व पूर्व विधायक संजीव शाह के हाथों नगद राशि एवं पारम्परिक पटका देकर सम्मानित किया गया ! जिसमें सोनू यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरे नम्बर पर टोमन यादव,तीसरा चीकू सारथी चौथा रूपसिंह,पांचवे स्थान प्रकाश ने प्राप्त किया ! इस आयोजन को सफल बनाने दिनेश ताम्रकार ,पार्षद प्रमोद ठलाल, अरुण यादव,दुर्गु किसान,साधु निषाद,सुकृतदास मानिकपुरी,हेमन्त बोरकर,बाबूलाल बोरकर,का सहयोग सराहनीय रहा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here