Home देश ‘5 करोड़ दो या मंदिर में माफी मांगो’, सलमान खान को लॉरेंस...

‘5 करोड़ दो या मंदिर में माफी मांगो’, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर मिली धमकी

21
0

सलमान खान 1990 के दशक में काले हिरण के कथित शिकार के कारण लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है. सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम एक धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को मिला है. इस धमकीभरे मैसेज के बाद एक बार फिर जहां पुलिस ने सलमान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. वहीं, पुलिस एक बार इस जांच में जुट गई है कि आखिर ये मैसेज किसने और कहां से किया है.

ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते है तो वो या तो 5 करोड़ रुपये दे या फिर हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगे. ऐसा न करने पर जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है.’

आधी रात को मिली पुलिस को जानकारी
पुलिस ने मुताबिक, उन्हें यह धमकी भरे मैसेज की जानकारी कल (सोमवार) आधी रात को मिली. ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी ने ये पढ़ा.

पहली धमकी
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लगातार सलमान खान को ऐसी धमकियां मिल रही हैं. पहले झारखंड के एक शख्स ने भी व्हाट्सएप मैसेज भेज 5 करोड़ का फिरौती की मांग की थी. हालांकि, बाद में उस शख्स ने कहा था मुझसे गलती हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दूसरी धमकी
इसके बाद फिर सलमान को धमकी मिली. वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस के ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर कई व्हाट्सएप संदेश भेज बॉलीवुड सुपरस्टार से 2 करोड़ रुपये की मांग करने का मामला दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद फिर गर्माया मामला
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में उनके कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस के नेता थे. इसके बाद वह एनसीपी में शामिल हो गए थे. उनकी हत्या 12 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्तियों ने की थी. सलमान और बाबा सिद्दीकी करीबी दोस्त थे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. कहा गया कि सलमान के करीबी होने की वजह से वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आए. हालांकि, पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है.