Home देश होने वाले हैं स्कूल, इस दिन रहेगी सरकारी छुट्टी, फिर मिलेगा पॉल्यूशन...

होने वाले हैं स्कूल, इस दिन रहेगी सरकारी छुट्टी, फिर मिलेगा पॉल्यूशन ब्रेक

13
0

सर्दी, गर्मी और बारिश की छुट्टियां तो सभी को मिलती हैं, लेकिन दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को नवंबर में पॉल्यूशन ब्रेक भी मिलता है. दरअसल, विभिन्न वजहों से अक्टूबर-नवंबर में दिल्ली व इससे सटे शहर प्रदूषण की गिरफ्त में फंस जाते हैं. आज की बात करें तो दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 350 से ऊपर है. इस वजह से यहां रहने वाले ज्यादातर लोग इन दिनों खांसी, जुकाम और बुखार से जूझ रहे हैं.

साल 2023 में पॉल्यूशन बढ़ने पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों को 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया था (AQI in Delhi NCR). इस साल भी पेरेंट्स स्कूलों को बंद करने की डिमांड कर रहे हैं ,सुबह हो या शाम, दिल्ली एनसीआर प्रदूषण की चादर से लिपटे हुए ही नजर आ रहा है. इस स्थिति में बच्चों को घर से बाहर भेजना उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.

November Holidays 2024: नवंबर में मिलेंगी छुट्टियां
इस साल दिवाली की तारीख में कंफ्यूजन के चलते स्कूल-कॉलेज 31 अक्टूबर और 1 नवंबर, दोनों दिन बंद थे. इसके बाद शनिवार-रविवार पड़ जाने से यह छुट्टी लॉन्ग वीकेंड बन गई थी. ज्यादातर राज्यों में स्कूल खुल गए हैं. लेकिन बिहार और झारखंड में छठ पूजा 2024 के चलते कई स्कूल अभी भी बंद हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 7 नवंबर 2024 को छठ पूजा के अवसर पर सरकारी छुट्टी का आदेश दिया है. इस दिन दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

Pollution Break in Delhi NCR: प्रदूषण के चलते रुकेगी पढ़ाई
दिल्ली में एवरेज एक्यूआई 450 पार होते ही GRAP 4 लागू कर दिया जाएगा. ऐसा होते ही सरकार स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी कर देती है. पिछले साल भी छुट्टियां शुरू होते ही स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था कर दी गई थी. इससे स्टूडेंट्स का सिलेबस वक्त पर पूरा करने में मदद मिलती है. इस साल भी पॉल्यूशन ब्रेक की वजह से क्लासेस ऑनलाइन मोड में शिफ्ट की जा सकती हैं. कई स्कूलों में मॉर्निंग असेंबली और आउटडोर गेम्स पर रोक लगा दी गई है.