Home मनी छठ से पहले सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट

छठ से पहले सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट

20
0

सूर्य उपासना के महापर्व छठ से पहले सोना खरीदारों के लिए गुड न्यूज है. यूपी के वाराणसी में बुधवार को सोने की कीमत में फिर कमी आई. वहीं, बात चांदी की करें, तो उसकी कीमत में भी गिरावट देखी गई है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

वाराणसी सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपए लुढ़कर 80390 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 5 नवंबर को इसका भाव 80500 रुपए था. वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें, तो बुधवार को उसकी कीमत में 100 रुपए की गिरावट आई है. जिसके बाद उसका भाव 73700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 5 नवंबर को इसकी कीमत 73700 रुपए थी.

80 रुपए लुढ़का 18 कैरेट का भाव

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो बुधवार को उसकी कीमत 80 रुपए टूटकर 60300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 5 नवंबर को इसका भाव 60380 रुपए था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है.

चांदी के भाव में आई कमी

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें, तो बुधवार को उसकी कीमत में गिरावट आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी 1000 रुपए टूटकर 96000 रुपए प्रति किलो हो गया. इसके पहले 5 नवंबर को इसकी कीमत 97000 रुपए थी.

खरीदारी का अच्छा मौका
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी सुमित वर्मा उर्फ चंदू ने बताया कि नवंबर महीने की शुरुआत से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. आने वाले समय में वेडिंग सीजन के दौर है. ऐसे में उम्मीद है कि अगले सप्ताह से दोबारा इसके भाव में उतार चढ़ाव का दौर देखा जा सकता है.