Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)मध्यप्रदेश की 45 पेटी शराब के साथ टाटा सफारी जप्त

(अम्बागढ़ चौकी)मध्यप्रदेश की 45 पेटी शराब के साथ टाटा सफारी जप्त

48
0

अम्बागढ़ चौकी —चिल्हाटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, राजनांदगांव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री यू.बी. एस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मानपुर श्री जी.एन.बघेल ,पुलिस अनुविभागीय अं चौकी के श्री घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन में रविवार की रात एक सफेद रंग की टाटा सफारी के साथ पैतालिस पेटी मध्यप्रदेश की अवैध शराब गोवा विस्की जप्त किया है मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात महाराष्ट्र की तरफ से आ रही टाटा सफारी सीजी – 04 / DL / 9977 को मुखबिरी की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने घेराबंदी कर वाहनों का चेकिंग किया इसी दौरान टाटा सफारी गाड़ी से पैतालिस पेटी अवैध शराब परिवहन किया जा रहा था । आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान ओटेबंधा गांव के चौक के पास टाटा सफारी को मुख्य मार्ग पर रोका गया वाहन की जांच करने पर कार में दो व्यक्ति बैठे थे जिन्होंने अपना नाम देवेंद्र जांगड़े, पिता बाबूलाल जांगड़े, उम्र 28 साल और देवेंद्र जोशी पिता मोहनलाल जोशी उम्र 32 वर्ष केम्प 1, शास्त्री नगर, छावनी, जिला दुर्ग बताया टाटा सफारी से मध्य प्रदेश में निर्मित 202500 / रुपये। और सफारी गाड़ी की कीमत लगभग रु। 300000 / – है। जुमला 502500 / – के साथ जप्त किया गया ।

दोनो आरोपियो पर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई मे थाना प्रभारी शिव प्रसाद चंद्रा, पुलिस प्रधान आरक्षक दीपक ठाकुर व स्टॉप की मौजूदगी में कामयाबी मिली ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here