Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में किसानों ने काटा बवाल, ध्यान आकर्षण यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन…

राजनांदगांव में किसानों ने काटा बवाल, ध्यान आकर्षण यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन…

23
0

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ किसान संघ के बैनर तले राजनांदगांव के कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों ने मुख्यमंत्री ध्यान आकर्षण यात्रा निकाली. किसान अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. किसानों ने करीब 3 घंटे तक कृषि उपज मंडी राजनांदगांव के सामने जमकर प्रदर्शन किया.

किसानों की मुख्यमंत्री ध्यान आकर्षण यात्रा : जिला किसान संघ के बैनर तले किसानों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. किसान पदयात्रा करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने रायपुर जाने वाले थे, लेकिन कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद किसानों ने लगभग 3 घंटे तक कृषि उपज मंडी राजनांदगांव के सामने प्रदर्शन किया. प्रशासन की समझाइश के बाद किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

किसानों ने ध्यान आकर्षण यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन

लगातार प्रदर्शन और ज्ञापन के जरिए हम अपनी चार मांगे मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाना चाहते हैं. मिलने के लिए समय भी मांगा गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. हम भी बेबस होकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करने के लिए मुख्यमंत्री ध्यान आकर्षण यात्रा कर रहे हैं. हम प्रदर्शन करते हुए यात्रा निकाल रहे हैं. :सुदेश टीकम, संयोजक, जिला किसान संघ राजनांदगांव

किसानों को कलेक्टर ने दी समझाइश : किसानों के धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री ध्यान आकर्षण यात्रा को लेकर राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि जिला किसान संघ का एक दल रायपुर जाएगा और अपनी मांगों को लेकर शासन के समक्ष बात रखेगी.

किसान संघ चार मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों को समझाइश दी गई है और किसानों को अन्य जानकारी दी गई है. जिसके बाद किसान सहमत हुए हैं. लगभग 10 किसान रायपुर जाएंगे और जो उनकी मांग है, उसको वहां पर सौंपेंगे. : संजय अग्रवाल, कलेक्टर, राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ किसान संघ की चार सूत्रीय मांग :

  1. राष्ट्रीय ग्रामीण किसान न्याय योजना की बकाया चौथी किस्त का भुगतान किया जाए.
  2. धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपए की वृद्धि का लाभ देते हुए 3217 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाए.
  3. धान खरीदी अवधि में कटौती न करते हुए 13 फरवरी तक धान खरीदा जाए.
  4. रबी धान को हतोत्साहित करना बंद करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here