Home छत्तीसगढ़ बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी: छत्तीसगढ़ में...

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी: छत्तीसगढ़ में ट्रेस हुई लोकेशन, भारी फिरौती की मांग…

39
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को धमकी दी गई। शाहरुख खान को धमकी देते हुए भारी फिरौती की मांग की गई है। इस मामले में एक्टर ने महाराष्ट्र के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर भी पहुंची और कॉलर के घर भी गई। फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। जिस शख्स ने शाहरुख को धमकी दी है उसका लोकेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रेस हुआ है। बताया जा रहा है कि यह फैजान खान नाम के शख्स द्वारा की गई है। धमकी देने वाले ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने की जाानकारी सामने आई है। इस मामले में शाहरुख खान की शिकायत पर धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है शाहरुख को धमकी भरे कॉल के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची है। बुधवार को टीम पहुंची और मोबाइल नंबर के आधार पर फैजान खान के घर पहुंची। पुलिस की पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल गुम हो गया था और इसकी शिकायत उसने खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत की कॉपी दिखाने के बाद युवक को नोटिस देकर छोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई की पुलिस युवक को अपने साथ ले जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here