इजरायल की सेनाएं इस वक्त गाजा और लेबनान में एक साथ ऑपरेशन चला रही हैं. गुरुवार को भी लेबनान में बड़ी एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे में ही लेबनान और गाजा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अल जजीरा के मुताबिक ताजा इजरायली हवाई हमलों में 50 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से कम से कम 42 पीड़ित गाजा के घेरे हुए उत्तरी क्षेत्र में मारे गए. लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में इजरायली सेना ने देश भर में छापे मारकर 53 लोगों को मार डाला और 161 को घायल कर दिया. उधर, इजरायल और ईरान के बीच तनाव भी चिंता का विषय बना हुआ है.