Home छत्तीसगढ़ विष्णुदेव साय का बलौदाबाजार दौरा, दिवाली मिलन समारोह में सीएम…

विष्णुदेव साय का बलौदाबाजार दौरा, दिवाली मिलन समारोह में सीएम…

7
0

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय बलौदाबाजार दौरे पर पहुंचे हैं. सीएम यहां दिवाली मिलन समारोह में पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री साय बलौदाबाजार जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं. सीएम गुरुवार को बलौदाबाजार पहुंचने वाले थे, लेकिन उनका दौरान अचानक रद्द हो गया था.

सीएम का पहली बार बलौदाबाजार दौरा: सीएम विष्णुदेव साय आज पहली बार बलौदाबाजार जिले के दौरे पर हैं. सीएम जिले के लिए कुल 60 करोड़ 20 लाख 21 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा करने वाले हैं.

7 नवंबर को दौरा रद्द हुआ: 7 नवंबर को मुख्यमंत्री के बलौदाबाजार दौरे को कुछ प्रशासनिक कारणों और राज्य में अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के चलते रद्द किया गया था. हालांकि, अब मुख्यमंत्री ने अपना दौरा पुनः निर्धारित कर लिया है और आज जिले में पहुंचकर विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लेंगे.मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक दौरे से जिलेवासियों में खुशी की लहर है.

दिवाली मिलन समारोह में सीएम: मुख्यमंत्री साय का बलौदाबाजार दौरा मुख्य रूप से दिवाली मिलन समारोह के साथ भूमिपूजन और लोकार्पण करना, जिले में चल रही विकास परियोजनाओं का निरीक्षण और आगामी योजनाओं की घोषणा करने के लिए है. मुख्यमंत्री इस दौरे में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे, जिनमें सड़कों का निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम शामिल हैं. मुख्यमंत्री किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं.

जनता से करेंगे संवाद: मुख्यमंत्री बलौदाबाजार जिले के लोगों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करेंगे. साथ ही वह जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओं की उपलब्धता और प्रभावी कार्यान्वयन की जानकारी भी लेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे से बलौदाबाजार जिले के विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here