अम्बागढ़ चौकी – नगर पंचायत में इस बार पांच महिला पार्षदों का चुनकर जाना तय हो चुका है ,और चुनाव के बाद यह संख्या और बढ़ सकती है !
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश मौर्य की उपस्थिति में गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकायों के वार्डो के आरक्षण की कार्रवाही पूरी की गई ! नगर पंचायत अम्बागढ़ चौकी के 15 वार्डो में आरक्षण की प्रक्रिया के बाद स्थिति स्पष्ट हो चुकी है कि इस बार नगर में पांच महिला पार्षद बनना तय है ,और चुनाव के बाद यह संख्या बढ़ भी सकती है !
वार्डवार आरक्षण इस प्रकार है – वार्ड नम्बर एक एसटी, वार्ड नम्बर दो एससी, तीन अनारक्षित,चार एसटी महिला वार्ड नम्बर पांच अनारक्षित ,छह एसटी , सात पिछड़ा वर्ग महिला , आठ अनारक्षित महिला , नौ अन्य पिछड़ा वर्ग , 10 अनारक्षित ,11 पिछड़ा वर्ग ,12 अनारक्षित महिला , 13 पिछड़ा वर्ग , 14 अनारक्षित और वार्ड नम्बर 15 अनारक्षित महिला हुआ है !