Home छत्तीसगढ़ (राजनांदगांव)मोनू के कातिल चढ़े पुलिस के हत्थे,बाघनदी पुलिस को मिली सफलता

(राजनांदगांव)मोनू के कातिल चढ़े पुलिस के हत्थे,बाघनदी पुलिस को मिली सफलता

49
0

राजनांदगांव – बाघनदी थाना क्षेत्र के खैरबना में शीतला पहाड़ी पर 24 जुलाई को गुलाबी साड़ी के किनारे हिस्से की रस्सी से हाथ पैर बंधा अज्ञात युवक की शव मिला था जिसके सर में चोट जैसे निशान दिख रहे थे हाथ पैर बंधे होने से हत्या की आशंका जताया गया था। अज्ञात युवक की शव को छुरिया नगर पंचायत के निवासी वसीम कुरैशी उर्फ मोनू पिता जमील कुरेशी के रूप में उसके परिजनों द्वारा उसके शरीर मिले कपड़ो से शिनाख्त किया गया।जिसके बाद परिजनों द्वारा 8 सितंबर को लिखित आवेदन बाघनदी थाना को दिया गया जिसके बाद बागनदी पुलिस हरकत में आई और  पूरी फुर्ती के साथ वसीम कुरैशी उर्फ मोनू के हत्यारों को ढूंढने में लग गईं।जिसकी छान बिन करने के बाद पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब इस हत्या का मुख्य आरोपी मोहित निषाद पिता परशु राम निषाद पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसके बाद उसने क़ुबूल किया कि वसीम कुरेशी उर्फ मोनू की हत्या में उसके साथ अन्य 3 आरोपी भी शामिल थे।आरोपियों के नाम क्रमशःमोहित निषाद पिता परशु राम निषाद, मयंक लेंझारे पिता विजय लेंझारे, मिकी धुर्व पिता धुर्व व चौथा आरोपी फरार है।जिसकी पता तलाशी जारी है।पुलिस ने इन आरोपियों के पास से उस हथियार को भी जब्त किया है।जिससे हत्या की गई थी।जिससे आरोपियों द्वारा हथियार को कपड़े से बांधकर तालाब के झाड़ियों में छुपा दिया गया था।इन तीनो आरोपियों पर धारा 302,201,34 का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here